बुलंदशहर हिंसा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कानून व्यवस्था को लेकर बुलाई अहम समीक्षा बैठक
लखनऊ। बुलंदशहर हिंसा के बाद लखनऊ में कल भाजपा नेता की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर काफी सख्त हैं। उन्होंने आज देर रात लखनऊ में सूबे के शीर्ष अधिकारियों को सरकारी आवास पर तलब किया है। खराब कानून-व्यवस्था को लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं हैं। मुख्यमंत्री की आज की बैठक में उनके रडार पर कानून-व्यवस्था सही नियंत्रण न कर पाने अफसर रहेंगे। इनमें बुलंदशहर, सीतापुर, लखनऊ, इलाहाबाद और वाराणसी समेत कई जिलों के कप्तानों के नाम शामिल हैं। बुलंदशहर हिंसा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कानून व्यवस्था को लेकर अहम समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार के साथ डीजीपी ओपी सिंह और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार मौजूद रहेंगे। इस बैठक में ही कानून-व्यवस्था ना संभाल पाने वाले कई आईपीएस अफसरों पर गाज गिर सकती है। इनमें बुलंदशहर, इलाहाबाद, वाराणसी, सीतापुर व लखनऊ समेत कई जिलों के कप्तानों के नाम शामिल हैं। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा कि बुलंदशहर में अब हालात काबू में हैं। अभी तक इस मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में चार लोग हिरासत में भी हैं। गोकशी और हिंसा के मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है। छह टीम अभी छापेमारी कर रही हैं। वीडियो फुटेज, चश्मदीदों के बयान पर ही कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। इस मामले में जो लोग गिरफ्तार हुए हैं उनमें चमन, देवेंद्र, आशीष चौहान, सतीश हैं। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी।