AdministrationHealthUttarakhand
बुजुर्ग दिव्यांग लाभार्थी जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं उनके टीकाकरण के लिये जिला प्रशासन द्वारा स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा देने की की गयी पहल
देहरादून। जनपद देहरादून में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं बुजुर्ग दिव्यांग लाभार्थी जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं तथा उनकी मदद के लिए घर पर कोई नहीं है। ऐसे लाभार्थियों की मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा देने की पहल की है। इस हेतु लाभार्थियों को स्मार्ट सिटी के पोर्टल परा जाकर लिंक https://dsclservices.org.in/ vaccine-registration पर स्वयं को पंजीकरण कराना होगा तथा पंजीकरण के समय पहचान पत्र एवं दिव्यांगता पत्र अपलोड करना होगा। पंजीकरण करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें संपर्क करेगी एवं टीकाकरण करवाने में उनकी मदद करेगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 राजीव दीक्षित ने बताया कि प्रशासन द्वारा यह पहल की गयी है ताकि कोई भी लाभार्थी टीकाकरण से वंचित ना रह जाए। आम जनता से अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में निवासरत दिव्यांगजन लाभार्थियों तक यह सूचना पहुंचायें एवं उन्हें पोर्टल पर पंजीकरण करने में सहायता करें। पंजीकरण के बाद स्वास्थ्य विभाग उनके टीकाकरण की व्यवस्था करेगा।