भारत विकास परिषद के चुनाव में बृजप्रकाश गुप्ता अध्यक्ष व मोंगा महासचिव चुने गए
देहरादून। भारत विकास परिषद उत्तराखंड (पश्चिम) प्रान्त में चुनाव का आयोजन होटल अजंता, देहरादून किया गया। चुनाव अधिकारी के रूप में राष्ट्रीय मंत्री, भारत विकास परिषद अनुराग दुबलिश तथा मुख्य अतिथि के रूप में तरूण शर्मा (नेशनल एडिशनल सेक्रेट्री जनरल) के निर्देशन में प्रान्तिय कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ। चुनाव अधिकारी अनुराग दुबलिश ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु तथा महासचिव पद हेतु दो प्रत्याशियों का नामों का प्रस्ताव आया था। दोनों प्रत्याशियों में आपसी सहमति न होने के कारण वोट द्वारा चुनाव कराना पड़ा, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हेतु बृजप्रकाश गुप्ता को विजयी घोषित किया गया तथा महासचिव पद पर भी दो प्रत्याशियों का नामों का प्रस्ताव आया जिसमें जे0के0 मोंगा को विजयी घोषित किया गया तथा वित्त सचिव हेतु केवल सुभाष चन्द सतपथी को नाम आया जिसमें उनको निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। इस समारोह में कैसर जागरूकता अभियान के तहत ऋषिकेश एम्स से डा0 पंकज कुमार व हिमालयन हास्पिटल के डा0 संदीप कुमार वर्मा को प्रान्त द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाखाओं को पुरस्कृत किया गया।
बृजप्रकाश गुप्ता ने अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद कहा मैं भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों का शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मुझे प्रान्त अध्यक्ष बनाया। मैं उम्मीदें पूरी करने और संगठन को मजबूत करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। जे0के0 मोंगा ने सबके सहयोग के लिए हृदय से आभार प्रकट किया। इस चुनाव में उन्हें अपना बहुमूल्य मत देकर भारी मत से विजयी बनाने के लिए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने जिस भरोसे पर उन्हें वोट देकर जिताया है वे उस पर शत प्रतिशत खरा उतरेंगे। वित्त सचिव सुभाष चन्द सतपथी ने कहा कि जिस विश्वास से उन्हें चुना है, उस भरोसे पर हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे। समारोह में डा0 पंकज कुमार, डा0 संदीप कुमार, चन्द्रगुप्त विक्रम, सतीश अग्रवाल ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव सविता कपूर, चन्द्रगुप्त विक्रम, सतीश अग्रवाल, कैप्टन एस0एस0 कोठियाल आई.जी. (से0नि0), डॉ हेमवती नन्दन, डा0 उधम सिंह, हेमन्त सिंह नेगी, रश्मि मोंगा(आख्या प्रभारी), डॉ विनोद उपाध्याय, रत्नेश गौतम, भावना मांझी, कल्पना कुशवाहा, विजय लक्ष्मी, बीना सिंह, मृणालिनी शर्मा, सपना गुप्ता, अनिल वर्मा इत्यादि सहित सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने चुनाव में भाग लिया। समारोह का संचालन योगेश अग्रवाल ने किया।