सनातन धर्म विरोधी टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण समाज महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
देहरादून। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के पुत्र, उनकी सरकार में मंत्री उदय निधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आज ब्राह्मण समाज महासंघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रधानमंत्री, भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी देहरादून के प्रतिनिधि को सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि संवैधानिक पद पर बैठे तमिलनाडू सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन उन्मूलन सम्मेलन में भाग लेकर सनातन धर्म को एक महामारी बताते हुए जड़ से समाप्त करने संबधी बयान को निंदनीय बताते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी से मांग की गई कि वे आए दिन हिंदू देवी देवताओं, धार्मिक पुस्तकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी, हिंदू व सनातन धर्म पर अपमान जनक टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध ऐसा कानून बनाए ताकि कोई ऐसा दुस्साहस न कर सकें। इनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में महासंघ के महामंत्री शशि शर्मा, उपाध्यक्ष पंडित थानेश्वर उपाध्याय, प्रवक्ता राजेंद्र व्यास, रामप्रसाद उपाध्याय, संगठन सचिव मनमोहन शर्मा, पीयूष गौड, प्रभा नांदल, प्रभात डंडरियाल आदि मुख्य थे।