Politics

BPR&D द्वारा “संवेदनशीलता के साथ महिला सुरक्षा” पर बेविनार का आयोजन किया गया

देहरादून। आज दिनांक 08.03.2021 को अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर BPR&D द्वारा “संवेदनशीलता के साथ महिला सुरक्षा” पर बेविनार का आयोजन किया गया। उक्त बेविनार में पीडिता के साथ संवेदनपूर्ण व्यवहार, पुलिस में सहानुभूति और व्यवहार कौशल विकसित करने की आवश्यकता, साक्ष्य आधारित अन्वेषण एवं महिलाओं के विरूद्ध अपराध का प्रभावी अभियोजन, यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच और जांच के लिए फाॅरेंसिक सहायता का उपयोग, पोक्सो अधिनियम और मानव तस्करी के तहत अपराध, पोक्सो मामलों की जांच और अभियोजन की प्रभावी तकनीक, पीड़ितों को प्रतिपूर्ति (Compensation) और पुनर्वास, बलात्कार और महिलाओं के विरूद्ध अन्य अपराध आदि संवेदनशील मुद्दों पर डा0 एल0एन0 सुमन प्रोफेसर, क्लीनिकल मनोविज्ञान, निमहैंस, बैंगलुरू, श्रीमती प्रीति जैन, पुलिस अधीक्षक, हनुमानगढ़, राजस्थान, श्रीमती रेमा राजेश्वरी, पुलिस अधीक्षक, महबूब नगर, तेलांगना, सुश्री मानवीप्रिया अधिवक्ता दिल्ली, 2012 निर्भयाकाण्ड, डा0 शेरोन मेनजेस, फैकल्टी, अपराध और न्याय केन्द्र, टी0आई0एस0एस0 मुम्बई, सुश्री कसीना, प्रेरणा एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग मुम्बई आदि विभिन्न राज्यों के वक्ताओं तथा विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया। कई वक्ताओं द्वारा उक्त विषयों पर अपने राज्य की Best Practice की जानकारी दी गयी। उक्त बेविनार में महिला सम्बन्धी अपराधों के विभिन्न संवेदनशील व महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी, जो महिला सम्बन्धी अपराधों एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत काफी महत्वपूर्ण रही। ें उक्त बेविनार में मुख्य अतिथि  वी0 एस0 के0 कौमुदी महानिदेशक, BPR&D रहे।
उक्त बेविनार में श्रीमती श्वेता चैबे, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, श्रीमती सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक, नगर देहरादून, श्रमती पल्लवी त्यागी, पुलिस उपाधीक्षक, देहरादून, श्रीमती रमा देवी, पुलिस उपाधीक्षक, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून सहित निरीक्षक से आरक्षी स्तर के 25 प्रतिभागियों ने एस0सी0आर0बी0, सी0सी0टी0एन0एस0 प्रशिक्षण केन्द्र कचहरी परिसर, देहरादून में प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button