News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
जरूरी वस्तुओं की दुकानों के साथ खुली किताबों की दुकानें
देहरादून। अब राज्य में जरूरी वस्तुओं की दुकानों के साथ ही किताबों की दुकानें भी खुल रही हैं। गुरुवार को किताबों की दुकानें खुलीं। दुकानों में सुबह से खरीदारी करने लोगों की भीड़ है। इसके लिए बुधवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से आदेश जारी किया गया था। वहीं अभिभावकों को पुस्तक विक्रेताओं के नाम, पते और टेलीफोन नंबर देने की बात कही गई। देहरादून और डोईवाला में किताबों की होम डिलीवरी की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है।
प्रदेश के प्राइवेट स्कूल शिक्षकों व स्कूल के अन्य स्टाफ को नियमित रूप से वेतन देंगे। पूरे सत्र में फीस में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी। फीस जमा करवाने के लिए अभिभावकों पर दबाव भी नहीं बनाया जाएगा और फीस जमा न होने पर किसी बच्चे का नाम नहीं काटा जाएगा। यह आदेश भी शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जारी किए हैं। गुरुवार को देहरादून के घंटाघर स्थित पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए लंबी लाइन लगी रही। राजधानी देहरादून में नेशविला रोड पर खुले एक सैलून को पुलिस ने बंद कराया। जब दुकानदार से इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वह दुकान खाली कर रहे हैं।