गंगा में स्नान करते वक्त डूबे दिल्ली के दोनों युवकों के शव बरामद
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में भारत माता मंदिर के समीप विश्वकर्मा घाट पर गंगा में स्नान करते वक्त डूबे दिल्ली के दोनों युवकों के शव भी बरामद हो गए हैं। एक का शव बिजनौर तो दूसरे का शव कनखल रामदेव पुलिया के पास नहर से मिला है। तीन दिन पहले चार दोस्त डूब गए थे। एक दोस्त बचकर बाहर निकल आया था, जबकि एक का उसी दिन शव मिल गया था।
रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे भारत माता मंदिर के पास विश्वकर्मा घाट पर गंगा में स्नान करते हुए यश गुप्ता (22) पुत्र मुकेश गुप्ता, प्रियांशु श्रीवास्तव (22) पुत्र विनोद श्रीवास्तव, अमन (23) पुत्र विजय कुमार डूबकर लापता हो गए थे। विनीत उर्फ बिन्नी (19) पुत्र प्रमोद कुमार को कांवड़ियों ने बचा लिया था। चारों दोस्त कांवड़ लेने आए थे। वे मानसरोवर पार्क न्यू मॉडर्न जिला शाहदरा दिल्ली के रहने वाले हैं।
हादसे की सूचना के बाद जल पुलिस और एसडीआरएफ ने रविवार घटना के बाद ही सर्च अभियान चलाया था। कुछ घंटे बाद करीब छह किलोमीटर की दूरी पर गंगा से अमन का शव बरामद हो गया था। सोमवार और मंगलवार को भी एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया। डूबकर लापता हुए प्रियांशु का शव रामदेव पुलिया के पास छोटी नहर से बरामद हो गया, जबकि यश का शव बिजनौर से बरामद हुआ है। नगर कोतवाली क्षेत्र में बिरला घाट पर स्नान करते समय गंगा में डूबे व्यक्ति का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि बिरला घाट पर राजकुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी आई-28 सौरभ बिहार जैतपुर बदरपुर न्यू दिल्ली नहाते वक्त गंगा में डूब गया था। मंगलवार को अलकनंदा घाट से शव बरामद हो गया है।