ब्लाक-सहस्रपुर से दुग्ध उत्पादक समितियों से जुड़े किसानों ने आंचल डेरी के जी0एम0 से की मुलाकातमुलाकात
देहरादून। सहकार भारती उत्तराखण्ड के नैतृत्व में आज ब्लाक-सहस्रपुर से दुग्ध उत्पादक समितियों से जुड़े किसानों ने आंचल डेरी के जी0एम0 से मुलाकात कर तीन चार महीनों से रूके हुए भुगतान के विषय में वार्ता की। दुग्ध उत्पादकों का कहना है कि सहस्रपुर ब्लाॅक में कम से कम 60 से 70 समितियां हैं जिसमें काफी संख्या में दुग्ध उत्पादक/किसान जुड़े हुए हैं चूंकि लगभग तीन चार महीनों से हमारा भुगतान आंचल डेरी द्वारा नहीं किया जा रहा है जिस कारण से हमारे आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। हमें बाजार से कर्जा लेकर डंगरों के चारे की व्यवस्था करनी पड़ रही है वहीं दूसरी ओर बैंको से जो ऋण लिया हुआ है उसका भी भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। हमने पहले भी भुगतान को लेकर जी0एम0 साहब से मुलाकात की थी और हमें एक माह का समय दिया गया था लेकिन भुगतान नहीं किया गया और आज फिर से भुगतान के लिये जी0एम0 द्वारा एक माह का समय दिया गया है अगर अगले एक माह में हमारा भुगतान आंचल डेरी द्वारा नहीं किया जाता तो हमें मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना होगा। जी0एम0 महोदय से मुलाकात करने वालों में सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष- रमेश चन्देल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राजेश वर्मा, तिलवाड़ी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति से गौतमसिंह, शंकरपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति से सुन्दरलाल कंसवाल,विदौली ड़ी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति से ईसमसिंह इत्यादि दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।
समिति के पदाधिकारियों/दुग्ध उत्पादकों ने एस0डी0 न्यूज से वार्ता के दौरान अपनी समस्याएं भी साझाा की, जानने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-