News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

भाजयुमो व स्कूल वैन एसोसिएशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 72 यूनिट ब्लड हुआ उपलब्ध

देहरादून। भाजयुमो उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन सचिन गुप्ता के संयोजन में कोरोना महामारी के चलते खून की कमी के कारण देहरादून के चिकित्सालयों मे आपात स्थिति में आ रहे मरीजांे के इलाज में समाने आ रही कठनाई के मद्देनजर भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन द्वारा आत्माराम धर्मशाला कृष्ण नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 72 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया।
रक्तदाताओं के उत्साह वर्धन के लिये उत्तराखंड सरकार मे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धन सिंह रावत कार्यक्रम में बतौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। श्री रावत ने रक्त दाताओं का विशेष धन्यवाद किया। धन सिंह रावत ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं एवं संस्था का आभार भी प्रकट किया। कार्यक्रम संयोजक सचिन गुप्ता ने बताया की कोरोना महामारी में बीमारजनों को, गर्भवती महिलाआंे को खून की कमी के कारण इलाज मे समस्याआंे का सामना करना पड़ रहा हैं। इस हेतु आज रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्त दाताओं के उत्साह वर्धन हेतु विधायक गणेश जोशी, विधायक हरबंस कपूर, मेयर सुनिल उनियाल गामा, नरेश बंसल, विश्वास डाबर, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, भाजयुमो राष्ट्रीय मीडीया प्रभारी नेहा जोशी, प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, जोगेंद्र पुण्डीर, विजेंद्र थपलियाल, लक्ष्मी राणा, शिखा थापा, पार्षद नंदनी शर्मा, समिधा गुरुंग, सुरेश कुमार प्रजापति, दीवान चंद, प्रेम कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button