Uncategorized

लेनिन की मूर्ति गिराने के बाद भाजपाइयों की धमकी- अगला नंबर पेरियार का

त्रिपुरा में मार्क्सवादी चिंतक लेनिन की मूर्ति गिराने के बाद
अब बीजेपी समर्थकों ने पेरियार की मूर्ति गिराने की धमकी दी है। यह धमकी तमिलनाडु के भाजपा नेताओं की ओर से जारी हुई है। जिसके बाद सियासी गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। बीजेपी नेताओं की धमकी पर तमिलनाडु की दूसरी पार्टियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
त्रिपुरा में 25 साल के वामपंथी शासन के सफाए के बाद उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता देश-भर में जश्न मना रहे हैं। मगर, तमिलनाडु के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न के दौरान पेरियार की मूर्ति गिराने की धमकी देकर चौंका दिया। सबसे पहले बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी एच राजा ने अपने वेरीफाइड फेसबुक अकाउंट पर विवादित टिप्पणी कर विवाद खड़ा किया। उन्होंने लिखा-कौन हैं लेनिन ? उनका भारत से क्या कनेक्शन है? त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराई गई, आगे चलकर तमिलनाडु में ईवीआर रामास्वामी की मूर्ति गिरेगी। उनकी फेसबुक पोस्ट को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वायरल करना शुरू कर दिया।

इस बीच बीजेपी यूथ विंग के उपाध्यक्ष एसजी सूर्याह ने भी धमकी देते हुए ऐसी ही एक विवादित ट्वीट किया। उन्होंने लिखा-सफलतापूर्वक लेनिन की मूर्ति गिराने के बाद हम पेरियार की मूर्ति गिराने का और अधिक इंतजार नहीं कर सकते। दोनों नेताओं के पोस्ट को तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शेयर किया।इस पर तमिलनाडु में मामला गरमा गया। द्रविड़ राजनीति करने वाली पार्टियों ने बीजेपी पर हिंसात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है। कहा है कि नफरत की इस राजनीति के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

तमिलनाडु के बीजेपी नेता ने पेरियार की मूर्ति गिराने की धमकी दी
बता दें कि इरोड वेंकट रामासामी पेरियार के नाम से जाने जाते हैं। दक्षिण भारत में एक समाज सुधारक और राजनेता रहे। उन्होंने आत्म-सम्मान आंदोलन शुरू किया। द्रविड़ विचारधारा और जाति-विरोधी आंदोलन की नींव को मजबूत करने में उनका योगदान रहा। पेरियार ने दक्षिण भारत के गैर-ब्राह्रमण द्वविड़ों शोषण का विरोध किया। वे इंडो-आर्यन विचारों के भी प्रबल विरोधी थे।उधर बीजेपी नेता की फेसबुक पोस्ट का विरोध करते हुए द्रमुक नेता एमके स्टालिन ने कहा कि पेरियार की मूर्ति छूने की किसी की हिम्मत नहीं है। एच राजा का कमेंट हिंसा को बढ़ावा देताहै। गुंडई के आरोप में वो गिरफ्तार हो सकते हैं। जैसे ही डीएमके टिप्पणी का विरोध किया तो एच राजा ने फेसबुक पोस्ट डिसीट किया। कहा कि उनका पेज कई एडमिनिस्ट्रेटर चलाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button