भाजपा ने संसद परिसर में राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकतंत्र पर हुए हमले की कड़ी निंदा की
देहरादून। भाजपा ने संसद परिसर में राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकतंत्र पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, अंबेडकर के अपमान का झूठ फैलाने वाले अब संसद में गुंडागर्दी में उतर आए हैं। साथ ही राहुल गांधी से नैतिक आधार पर नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफे और कांग्रेस से सार्वजनिक माफी की मांग की है। मीडिया में प्रतिक्रिया देते उन्होंने कहा, कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष लंबे समय से देश में संविधान और आरक्षण समाप्त करने का झूठा नैराटिव चलाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र में इनके झूठ और अफवाह की पोल खुलने के बाद, जनता ने इन्हें बुरी तरह से नकार दिया है। संसद में संविधान दिवस को लेकर हुई बहस में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस को आइना दिखाने के बाद तो ये लोग पूरी तरह बौखलाए हुए हैं। यही वजह है कि साजिश के तहत कांग्रेस गृहमंत्री के संसद में दिए बयान का एडिटेड वीडियो बनाकर अंबेडकर जी का अपमान कर रही है।
जबकि दुनिया ने देखा, श्री शाह ने अपने उद्बोधन में सिलसिलेवार ढंग से बताया कि किस तरह कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान उनके जीते जी किया और उनके जाने के बाद उनकी पहचान को भी मिटाने की साजिश रची। हमेशा अंबेडकर जी के विचारों को ठुकराते रहे, कभी उन्हें भारत रत्न देना जरूरी नहीं माना, उनके जीवन यात्रा से जुड़े स्थानों पर स्मारक बनाने की सुध तक नहीं ली। अब वही उनके नाम पर संसद में झूठ बोलकर, बार बार अपमान कर रहे हैं। उन्होंने निशाना साधा कि आज जिस तरह का घटनाक्रम लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद परिसर में किया गया वह बेहद अशोभनीय था। वहां भाजपा के सांसदों पर हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोट भी आई हैं । साथ ही नागालैंड से आने वाली एक एसटी महिला सांसद के साथ दुर्व्यवहार किया गया। बेहद अफसोसजनक है कि इस सबके आरोप सीधे सीधे नेता प्रतिपक्ष की तरफ जाते हैं। उन्होंने बाबा साहेब के अपमान और संसद की गरिमा गिराने के लिए राहुल गांधी से नैतिक आधार पर इस्तीफे और समूची कांग्रेस से सार्वजनिक माफी मांग की है।