News UpdatePoliticsUttarakhandसिटी अपडेट
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सीएम त्रिवेंद्र से भेंटकर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के दौरान लॉक डाउन के कारण विभिन्न स्थानों में फंसे प्रवासियों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रवासियों की वापसी के लिए अब सहमति प्रदान कर दी है। लिहाजा, उनकी वापसी के लिए शीघ्र प्रयास किए जाने चाहिए इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि प्रवासियों की जल्द वापसी के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने लॉक डाउन के दौरान पीले राशन कार्ड धारकों को हो रही खाद्यान्न की समस्या का मुद्दा भी उठाया।
उन्होंने कहा कि पीले राशन कार्ड धारकों को भी लॉक डाउन के दौरान उचित राशन वितरित किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार द्वारा निर्माण कार्यों की अनुमति दिए जाने के बाद स्टोन क्रेशर को भी नियमानुसार संचालन की अनुमति देने का मुद्दा भी उठाया। इसके साथ ही उन्होंने लंबे समय से शराब ठेकों की बंदी को देखते हुए शराब व्यवसायियों का अधिभार अगले माह के लिए शिफ्ट करने की मांग भी रखी। अध्यक्ष श्री भगत द्वारा उठाए गए मुद्दों पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक खजान दास, अनिल गोयल, हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, पूर्व कुमाऊं मीडिया प्रभारी तरुण बंसल आदि उपस्थित थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान विभिन्न माध्यमों से प्राप्त 18 लाख की धनराशि के चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु प्रदान किए। इसमें दस लाख की धनराशि उत्तम शुगर फैक्ट्री व पांच लाख रुपए की धनराशि हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला द्वारा प्रदान की गई।