भाजपाइयों ने सुनीं पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात
देहरादून। भाजपा ने प्रधानमंत्री के लोकप्रिय मन की बात कार्यक्रम के 95वंे एपिसोड को पार्टी पदाधिकारियों, जप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बूथ स्तर पर जनसहभागिता से सुना गया। ऐसे ही एक कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की बढ़ती साख व सामर्थ्य को दर्शाती प्रस्तावित जी 20 की मेजबानी पर आम लोगों के जो अनुभव प्रधानमंत्री ने साझा किए वह साबित करता है, समूचा देश मोदी जी के साथ खड़ा है।
देहरादून में प्रेम नगर कॉलोनी मंडल,के वार्ड नंबर 18, बूथ नंबर 20 पर समन्वित इस कार्यक्रम में पार्टी महामंत्री संगठन ने कहा, की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताई जाने वाले प्रेरणादायक संस्मरणों एवं आम लोगों के अनुभव को हमे अपनी दिनचर्या में उतारना चाहिए द्य उन्होने कहा, आज देश का प्रत्येक व्यक्ति व दुनिया के सभी देश उनके नेतृत्व को स्वीकार कर रहा है जिसका उदाहरण है दक्षिण के सुदूरवृति गाँव से लेकर देश के चारों कोनों से आम लोगों का जी 20 बैठक की मेजबानी पर चर्चा को साझा करना। मन की बात कार्यक्रम की प्रदेश सह संयोजिका मधु भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के एपिसोड को पार्टी संगठन द्धारा राज्य के सभी बूथ पर स्थानीय लोगों की सहभागिता के साथ देखा व सुना गया। इसी क्रम में प्रमुख रूप से टिहरी सांसद महारानी राजलक्ष्मी शाह वार्ड नंबर 37 वसंत विहार शक्ति केंद्र, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल मसूरी विधानसभा, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल शक्ति केंद्र नंबर 58, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर रोड विधायक खजान दास वार्ड 23 रेस्ट कैंप, मधु भट्ट वार्ड नंबर 29 बूथ नंबर, देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल शहीद दुर्गा मल मंडल 151 नंबर बूथ के अतिरिक्त प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ कार्यकर्ता विभिन्न बूथों पर उपस्थित रहे।