News UpdateUttarakhand

19 व 20 दिसंबर को होगी 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप

देहरादून। उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन ने आज होटल मधुबन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चौंपियनशिप की घोषणा करी। आगामी ताइक्वांडो चौंपियनशिप का आयोजन 19 और 20 दिसंबर को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में होगा। मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए, उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष, डॉ एस फारूक ने कहा, ष्दो दिवसीय ताइक्वांडो चौंपियनशिप में 15 से अधिक राज्यों की टीमों की भागीदारी देखी जाएगी, जिनमें उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, असम, झारखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, नागालैंड, राजस्थान और सिक्किम शामिल हैं।
आगे बताते हुए, उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष रौनक जैन ने कहा, ताइक्वांडो चौंपियनशिप का आयोजन सभी भार वर्गों में किया जा रहा है, जिसमें सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर और कैडेट शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्तर की यह चौंपियनशिप उन सभी एथलिट के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगी, जो प्रतिस्पर्धा करने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव और आयोजन सचिव जावेद खान ने कहा, ष्इस वार्षिक चौंपियनशिप को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करना, खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों के लिए तैयार करने और भारत के लिए पदक जीतने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने आगे बताया कि कोविड का प्रभाव कम होने पर और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए स्थिति सामान्य हो जाने पर, यूकेएसटीए 7वीं इंटरनेशनल ताइक्वांडो चौंपियनशिप को उत्तराखंड में आयोजित करने की योजना बना रहा है और कड़ी मेहनत कर रहा है।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष हिना हबीब, रजा हुसैन और संयुक्त सचिव यूकेएसटीए मोहम्मद उमर, पूर्व प्रधानाचार्य  डीएवी कॉलेज एवं पूर्व वीसी एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी आईपी सक्सेना व वीपी आयोजन समिति एसपी कोचर भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button