News UpdateUttarakhand

भाजपा सरकार भी इंदिरा गांधी की नीतियों पर चलने को मजबूर हो रहीः संजय अग्रवाल  

हरिद्वार। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी के शहादत दिवस तथा महर्षि वाल्मीकि जयंती को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने महापौर कैंप कार्यालय पर किसान अधिकार दिवस मनाया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री,आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने तीन बार प्रधानमंत्री का पद सुशोभित किया तथा 14 दिन में ही पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए जिस पर उन्हें भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया।  हम लौह पुरुष सरदार पटेल को, भगवान बाल्मीकि जी को भी नमन करते हैं।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण को पढ़कर पूरा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गुणगान किया जाता है।आज भाजपा सरकार भी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की नीतियों पर चलने को मजबूर हो रही है। आज वर्तमान सरकार द्वारा किसान की अवहेलना की जा रही है आज कांग्रेस पार्टी शपथ लेती है कि किसान के सम्मान को झुकने नहीं देंगे। सड़कों पर उतरकर किसान के सम्मान की रक्षा करेंगे।पूर्व विधायक रामयशसिंह व पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने भी कहा कि हम आज इस अवसर पर शपथ लेते हैं कि देश के किसानों का खोया हुआ सम्मान वापस दिलाकर ही रहेंगे।मेयर अनिताशर्मा व महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि जितना योगदान देश को सवांरने में कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में भारत की जनता को दिया इस वर्तमान सरकार ने पूरा देश बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। अब दोबारा से इस देश को नई तरीके से तैयार करना पड़ेगा।कार्यक्रम में ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, ओ.पी.चैहान,जगत सिंह रावत, चै.बलजीत सिंह, जटाशंकर श्रीवास्तव,हाजी नईम कुरैशी,अशोक शर्मा,रफी खान, श्रमिक नेता राजवीर सिंह,सीपी सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा,राजीव चैधरी,यशवंत सैनी,डॉ दिनेश पुंडीर,शुभम अग्रवाल,शैलेंद्र एडवोकेट,वसीम सलमानी,एल एस रावत,सोनू शर्मा, मुकेश शर्मा,अजय शर्मा,सुमित भाटिया, विजय गुप्ता,संदीप गौड़, आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button