News UpdateUttarakhand

मार्चुला एडवेंचर मीट के तीसरे दिन बाइसाइकिल रैली में बाइक राइडर्स आयोजित

सल्ट/अल्मोड़ा। साहसिक खेलों को बढ़ावा दिये जाने के मुख्य उद्देश्य से जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र सल्ट में पांच दिवसीय मार्चुला एडवेंचर मीट 2021 का द्वितीय संस्करण के तीसरे दिन एमटीबी बाइसाइकिल रैली में बाईक राइडर्स को स्थान मासिर से ब्लाक प्रमुख सल्ट विक्रम रावत ने हरी झंडी देकर रैली रवाना किया। आज आयोजित एबमटीबी बाईसाइकिल रैली जिसमें 60 किमी0 एवं 10 किमी0 रैली का आयोजन किया गया। 60 किमी0 रैली में 13 प्रतिभगियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों के लिये 10, 07, 05 हजार की सहायता रााशि रखी गयी थी इस रैली को दुर्गम रास्तों से साइकिलिंग का सफर करते हुये जाना था जिसमें 20 किमी0 का आउट ट्रैक रखा गया था। 60 किमी0 बाईकरैली में एकमात्र महिला प्रियंका मेहता द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसें बेटी बचाओं-बेटी पढाओं की थीम पर सम्मानित किया और 10 हजार रू0 की पुरस्कार रााशि प्रदान दी गयी। इस बाइक रैली में पुरूषों में प्रथम रजत पाण्डे, द्वितीय दीपक मेहता एवं तृतीय स्थान पर दिनेश दानू विजय रहें। रजत पाण्डे व दीपक मेहता द्वारा कई बार लद््दाक तक का सफर साईकिल से किया जा चुका है।
कार्यक्रमों के क्रम में 10 किमी0 बाईक रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों के लिये 05, 03, 02 हजार की पुरस्कार रााशि रखी गयी थी। जिसमें 04 महिला प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया। इस रैली में प्रथम स्थान पर मीनाक्षी, द्वितीय स्थान पर हर्षिता एवं तृतीय स्थान पर मानसी व उज्जवला रही। सभी विजय प्रतिभागियों को ब्लाक प्रमुख द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस एमटीबी बाइकसाइकिल को हीरो साईकिल ग्रुप द्वारा आयोजित कराया गया। इस बाईक रैली के प्रमुख आर्नस थे कर्णवीर व सुरेन्द्र पाल। इसके अतिरिक्त इस मीट में पैराग्लाइडिंग, ट्रेल रन, माउंटेन बाइकिंग, रिवर, क्रॉसिंग, जोरबिंग, वॉटर रोलिंग, ऑफ-रोडिंग, हाइकिंग, सफारी मुख्य आकर्षण का केन्द्र बने हुये है। अन्य गतिविधियों में जैसे एयर बैलून राइड, रॉक क्लाइम्बिंग, जुमरिंग, वॉटर रोलर, जोरबिंग, क्लिफ जंपिंग, जिप लाइन, क्याकिंग, वाटर मेडिएशन, एंगलिंग खेलों का भी आयोजन भी कराया जा रहा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सल्ट शिप्रा जोशी पाण्डे, उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा गौरव पाण्डे, खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई, नरेन्द्र कुमार, तहसीलदार दलीप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सल्ट रवि कुमार सैनी, विभू कृष्णा सहित शिक्षा विभाग, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button