News UpdateUttarakhand

बाइक चुनाने वाले गिरोह का पर्दाफाशः तीन लोग गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

हरिद्वार। बाइक चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन शातिरों को चुरायी गयी 5 मोटरसाईकलों सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली गंगनहर क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बीती 10 जुलाई को प्रीतम पुत्र काशीराम निवासी ग्राम धरमपुर इकबालपुर थाना झबरेड़ा द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प का फीचर ईकृएफआईआर के माध्यम से खुद की बाइक रूड़की अस्पताल रामनगर के पास स्थित खाली प्लॉट से चोरी करने के सम्बन्ध में दर्ज करायी गयी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। परिणाम स्वरूप पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मतलबपुर तिराहा गंगनहर पर बिना नम्बर की बाइक को रोक कर चैक किया गया। जिसमें तीन व्यक्ति शहजाद पुत्र इरसाद निवासी ग्राम पदार्था थाना पथरी, नाजिम पुत्र जमशीद निवासी ग्राम पदार्था थाना पथरी व शोएब उर्फ सौरभ पुत्र इसराईल निवासी पदार्था थाना पथरी सवार थे। पुलिस ने जब उनसे वाहन के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सके। सख्ती से पूछताछ में उन्होने बताया कि यह बाइक हमने रूड़की अस्पताल रामनगर के पास एक खाली प्लॉट से चोरी की थी जिसे हम आज बेचने की फिराक में थे। बताया कि हम तीनो पथरी क्षेत्र के रहने वाले है और नशे के आदी है और अपने दैनिक खर्चो की पूर्ति के लिए दो पहिया वाहनो को चोरी करते है और फिर ओनेकृ पोने दाम मे बेच कर अपना गुजर बसर व नशे की जरुरत को पूरा करते है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की 4 अन्य बाइक भी बरामद की है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button