WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, मैसेज फॉरवर्ड करने वाले हो जाएं सावधान
व्हाट्सएप ने मैसेज फॉरवर्ड करके अफवाह फैलाने वालों पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है। व्हाट्सएप ‘फॉरवर्ड मैसेज’ फीचर को अपडेट करने जा रहा है। अब अगर कोई यूजर्स एक ही मैसेज को कई अलग-अलग ग्रुप में भेजेगा, तो आपको बता चल जाएगा कि यह स्पैम मैसेज है, इसके अलावा व्हाट्सएप उस मैसेज को स्पैम कर देगा। व्हाट्सएप अभी इस फीचर को बीटा वर्जन पर टेस्ट कर रहा है। यह फीचर अभी 2.18.67 बीटा वर्जन पर उपलब्ध है।
अगर स्पैमर्स किसी ग्रुप में बड़ी संख्या में ऐसे मेसेज फॉरवर्ड करते हैं तो ऐसी हर पोस्ट के ऊपर ‘फॉरवर्डेड मेसेज’ लिखा दिखाई देगा। इस वक्त व्हाट्सएप पर किसी मैसेज को 25 से अधिक लोगों को भेज सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में किसी मैसेज को 25 से अधिक लोगों को भेजने पर व्हाट्सएप उस मैसेज को स्पैम कर देगा। अगर कोई एक ही मैसेज बार-बार फॉरवर्ड किया जा रहा है, तो आपको उस चैट के ऊपर आईकॉन पर दिख जाएगा।
कुछ यूजर्स अपने कई दोस्तों को कोई जोक या चुटकुला भेजते हैं, जबकि कुछ लोग अफवाह फैलाने के लिए किसी मैसेज को फॉरवर्ड करते हैं। व्हाट्सएप ने अब ऐसे लोगों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। व्हाट्सएप इन लोगों को और इनके मैसेज को स्पैम कर देगा।
पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के 1.5 अरब मासिक यूजर्स हैं, जिसमें 20 करोड़ से अधिक मासिक एक्टिव यूजर्स इंडिया के हैं। व्हाट्सएप के 1.5 अरब यूजर्स एक दिन में करीब 60 अरब मैसेज एक-दूसरे को भेजते हैं। फेसबुक ने 19 फरवरी 2014 को 19 अरब डॉलर में व्हाट्सएप का अधिग्रहण किया था।