News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत
देहरादून। थाना वसंत विहार क्षेत्र के अन्तर्गत सेठी मार्किट के पास बाइक सवार ने साईकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष नत्थीलाल उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह साढ़े सात बजे कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की बाइक एंव साइकल सवार की टक्कर हो गई है जिससे साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया है। तत्काल चीता पुलिस को मौके पर रवाना कर घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुॅचाया गया जॅहा डाॅक्टरो नें बुजुर्ग व्यक्ति रमेश चंद यादव पुत्र स्वर्गीय माधव राम निवासी ग्राम मेहूंवाला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस नें मृतक के परिजन राहुल यादव की तहरीर के आधार पर बाइक चालक अक्षित सिंगल पुत्र सजंय सिंगल निवासी 39 पण्तिवाड़ी बंसत विहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।