भारतीय सेना ने दिखायी दरियादिली, तोहफा देकर गुलाम कश्मीर के नागरिक को भेजा वापस
श्रीनगर। भारतीय सेना ने बड़ा दिल दिखाते हुए गुरूवार को गुलाम कश्मीर (पीओके) के एक नागरिक को वापस भेज दिया है। पीओके में रहने वाला शब्बीर अहमद इस साल मई में अनजाने में भारतीय सीमा में घुस गया था, जिसे भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार से गिरफ्तार किया था।
भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि गुलाम कश्मीर के मुजफ्फराबाद के पंजकोट में रहने वाला 32 वर्षीय शबीर अहमद 17 मई को नियंत्रण रेखा पार कर के भारत में घुस गया था। तंगधार के लोगों की मदद से उसे सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया।सेना ने कहा कि गिरफ्तार किए गए शब्बीर अहमद को गरिमा और सम्मान के साथ रखा गया था। उसे पहनने के लिए कपड़े और चिकित्सा देखभाल प्रदान की गई थी। एक बार जब उसकी हालत में सुधार हुआ तो भारतीय सेना ने उसे वापस भेजने के लिए पीओके के अधिकारियों को संपर्क किया। शबीर अहमद को गुरूवार दोपहर 1:30 बजे मानवीय आधार पर तंगधार के एसडीएक द्वारा टिथवाल क्रॉसिंग पॉइंट पर पीओके के प्रशासन को सौंप दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय सेना के मानवीय दृष्टिकोण की सराहना की। भारतीय सेना द्वारा शबीर अहमद को विदाई के रूप में एक उपहार भी दिया गया था।