Uttarakhand

भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ;आईआईपी देहरादून में दिनांक 1 सितंबर से 30 सितंबर तक हिंदी माह का किया जा रहा आयोजन

देहरादून। सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ;आईआईपीद्धए देहरादून में दिनांक 1 सितंबर से 30 सितंबर तक हिंदी माह का आयोजन किया जा रहा है इसी के अंतर्गत दिनांक 19 सितंबर 2019 को हिंदी दिवस व्याख्यान का आयोजन किया गयाण् श्री मनोज बडथ्वालए कार्यकारी निदेशक;मानव संसाधनद्ध ओएनजीसी इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। आईआईपी के निदेशक डॉ अंजन रे ने इस समारोह की अध्यक्षता की अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बोलते हुए डॉ अंजन रे ने उपस्थित सभी से हिंदी में मौलिक लेखन करने तथा कार्यलयीन पत्राचार और टिप्प्ण आदि में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने की अपील की। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री मनोज बडथ्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि चाहे किसी भी प्रांत की भाषा हो या संस्कृति . हिंदी सभी भाषाओं और संस्कृतियों को एक सूत्र में पिरोती है हमें सरल और प्रचलित शब्दों का प्रयोग करना चाहिए। जिससे संप्रेषण आसान और प्रभावी होण् हमें क्लिष्ट शब्दों के प्रयोग से बचना चाहिए अपने उत्तर.पूर्वी तथा अन्य प्रांतों के कार्य अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वह सभी सरकारी कर्मचारी जो निरंतर एक स्थान से दूसरे स्थान और एक प्रांत से दूसरे प्रांत में स्थानांतरित होते रहते हैं वह असल में भारतीय भाषाओं एवं संस्कृति के दूत हैं जहां . जहां जाते हैं वहां . वहां की भाषा और संस्कृति को अपने स्थानांतरण की नई जगह पर साथ ले जाते हैं।

इस अवसर पर भारत सरकार की प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत संस्थान द्वारा पिछले 1 वर्ष में कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया श्रीमती संध्या जैनए श्रीमती प्रतिमा राणाए श्री अखिलेश तथा कुमारी प्रतीक्षा जोशी ने इस समारोह में कविता पाठ किया। समारोह का संचालन श्री सोमेश्वर पांडेए वरिष्ठ हिंदी अधिकारी ने किया तथा श्री जसवंत राय प्रशासन नियंत्रक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह समारोह संपन्न हुआ  संस्थान के सभी वैज्ञानिकों तथा वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस समारोह में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button