National

भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की 77, तेलंगाना की 38 और मिजोरम की 13 सीटों पर किये उम्मीदवार घोषित

दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए 77 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसके साथ तेलंगाना की 38 सीटों और मिजोरम की 13 सीटों की घोषणा की गई। दोपहर को दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई चुनाव समिति की अहम बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने यह घोषणा की। बैठक बीजेपी मुख्यालय में हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, बीजेपी महासचिव राम माधव और अन्य नेता मौजूद रहे। इस बैठक में पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अहम निर्णय लिए जाएंगे। भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 90 में से 77 सीटों पर प्रत्याशी फाइनल कर दिए हैं। इनमें पहले चरण की 18 में से 17 सीटों के प्रत्याशी भी शामिल हैं। रमशीला को छोड़कर बाकी मंत्रियों को टिकट मिल गया है। राजनांदगांव से मुख्‍यमंत्री रमन सिंह, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, बिल्हा से भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष धरमलाल कौशिक टिकट मिला है। कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में आने वाेल रामदयाल उईके को पालीतनाखार से टिकट दिया गया है। भाजपा की राष्‍ट्रीय महा‍सचिव सरोज पांडे के भाई राकेश पांडेय को वैशाली नगर से टिकट मिला है। खरसिया सीट से चर्चित आइएएस ओपी चौधरी को टिकट मिला है। यह सीट कांग्रेस की नंद कुमार पटेल की मौत के बाद आइटी एक्‍सपर्ट उमेश कुमार पटेल के पास है, जो कांग्रेस की आइटी सेल को देखते हैं। यहां भाजपा ने मंत्री समेत 14 विधायकों को फिर मौका नहीं दिया है। इस बार 14 महिला उम्मीदवारों को टिकट मिला है। इस बार जिनका टिकट कटा है, उनमें दुर्ग ग्रामीण से मंत्री रमशिला साहू, वैशाली नगर से विद्यारतन भसीन, आरंग से नवीन मारकंडेय, चंद्रपुर से युद्धवीर सिंह जुदेव, तखतपुर से राजू क्षत्रिय, लैलूंगा से सनीती राठिया, अंतागढ़ से भोजराज नाग शामिल हैं। युद्धवीर सिंह की जगह उनकी पत्नी को टिकट दिया गया है।

कहां-कब होंगे चुनाव
*छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को पहले और 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान
*मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक साथ 28 नवंबर को चुनाव
*राजस्थान और तेलंगाना में एकसाथ 7 दिसंबर को सभी सीटों पर चुनाव
*3 नवंबर को कर्नाटक के बेल्लारी, सिमोगा और मांड्या में उपचुनाव होंगे
*11 दिसंबर को सभी चार राज्यों के वोटों की गिनती होगी

बता दें कि मध्यप्रदेश में 231, छत्तीसगढ़ में 90 और राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। फिलहाल इन तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button