National
भारत के बेहद दूरस्थ गांवों /जिलों में जरूरतमंदों तक पैसा पहुंचाने में बैंक सखियों का महत्वपूर्ण योगदान
देहरादून। भारत और नेपाल में अंतिम मील के वित्तीय समावेशन के लिए डिजिटल भुगतान और वितरण प्रणालियों में एक अग्रणी फिनटेक कंपनी एफआईए ग्लोबल लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वित्तीय सेवाओं तक पहुंच प्रदान कर रही है । बैंक मित्रों और बैंक सखियों के सहयोग से कंपनी कोविड-19 महामारी के कारण हुए संकट के दौरान ग्रामीणों तक उनकी मदद कर रही है।
केंद्र और राज्य सरकारों ने किसानों, पीएमजेडीवाई खाताधारकों और गरीबों के लिए विभिन्न राहत पैकेजों की घोषणा की है, लेकिन यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है कि भारत के बेहद दूरस्थ गांवों /जिलों में जरूरतमंदों तक पैसा पहुंचे, व्यापार संवाददाताओं (बैंक मित्र /सखी) पर पड़ता है । व्यापार संवाददाता गैर शाखा स्थानों पर सेवाएं प्रदान करने के लिए बैंकों के साथ लगे खुदरा एजेंट हैं ।.करीब 3400 बैंक सखियों को घर-घर जाकर सुविधाएं देकर ग्रामीणों की सेवा कर रहे हैं ताकि जरूरी लोगों तक नकदी पहुंचाई जा सके। कारगिल से लेकर कन्याकुमारी तक ये बैंक मित्र और बैंक सखी सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए अपने चेहरे को ढकने के लिए सैनिटाइजर, साबुन, फेस मास्क या यहां तक कि स्टोल पर भरोसा कर रहे हैं । उचित परिश्रम से गुजरते हुए बैंक सखी भी महामारी से लड़ने के लिए सामाजिक दूरी के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित कर रहे हैं । एफआईए ग्लोबल के मुख्य बिक्री अधिकारी दीपायन चैधरी ने कहा, “ऐसे समय में भारतीयों को स्वस्थ वातावरण बनाए रखने में एक-दूसरे की मदद के लिए एकजुट होना चाहिए । महामारी के दौरान लोगों को सुरक्षित वातावरण बनाए रखना होगा और नागरिकों की दैनिक जरूरतों की सेवा करने वालों को बाधित नहीं करना पड़ता है । हम, बैंक सखी के साथ एफआईए ग्लोबल में, इस तरह की आपात स्थिति के दौरान अपने ग्राहकों की मदद करने के लिए समर्पित हैं । देश के सभी सैनिकों को हमारी सच्ची शुभकामनाएं ।“
उत्तराखंड क्षेत्र से आई बैंक सखी बीना जखमोला कहती हैं, मैं हर महीने 3 गांवों में करीब 600 वृद्धावस्था पेंशन और नरेगा का वितरण करती हूं। मैं सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक 1 घंटे के लंच ब्रेक के साथ काम शुरू करता हूं। अब मैं उनके घर जाकर महिला पीएमजेडीवाई खातों में जमा 500 रुपये बांटती हूं। यहां मैं उत्तराखंड सरकार के वृद्धावस्था पेंशन वितरण करने के लिए गांव में हूं ।” उन्होंने आगे कहा, “मैं वर्तमान स्थिति से अवगत हूं, मैं सामाजिक दूरी बनाए रखकर संवितरण के दौरान व्यवस्था बनाए रखती हूं । मैं अक्सर हाथ धोती हूं और बैंक द्वारा प्रदान किए गए सैनिटाइजर का उपयोग करती हूं।”.
एफआईए ग्लोबल के बारे में
एफआईए टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एक डिजिटल भुगतान और वितरण प्रणाली भारतीय और नेपाल में अंतिम मील वित्तीय समावेशन के लिए एक अग्रणी फिनटेक कंपनी है। एफआईए पुरस्कार विजेता समावेशी फिनटेक प्लेटफॉर्म जनता के लिए गतिशीलता और ऑनलाइन भुगतान समाधान प्रदान करता है। कंपनी इस बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करती है कि अल्पसेवा के अवसर को कैसे भुनाया जा सकता है, जबकि व्यक्तियों को सेवाओं की एक सरणी का लाभ उठाने में भी सक्षम बनाता है-बैंकिंग, ऋण, आजीविका के अवसर, डिजिटल भुगतान समाधान और अन्य सामाजिक रूप से प्रभावशाली उत्पादों और सेवाओं तक पहुंच । एफआईए द्वारा प्रदान की जाने वाली कुछ सेवाएं पीएमजेडीवाई, वित्तीय समावेशन सेवाओं, डिजिटाइजेशन प्रोग्राम, रिमिटेंस, भारत बिल पे, माइक्रो म्यूचुअल फंड, माइक्रो-लोन और नेपाल मनी ट्रांसफर के तहत बैंक मित्र केंद्र हैं।