भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को मिली बेल
भोपाल। भाजपा के प्रमुख नेता और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को बेल मिल गई है। आकाश को निगम अधिकारी को बैट से पिटार्इ के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जहां शनिवार को भोपाल की विशेष अदालत ने उसे जमानत दे दी। कोर्ट ने 20-20 हजार के दो मुचलकों पर आकाश को जमानत दी। कोर्ट ने निगम अफसर से मारपीट करने के अलावा बिना इजाजत विरोध प्रदर्शन करने के मामले में भी जमानत दी है। मालूम हो भाजपा विधायक की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया था, जिसमें वो नगर निगम के अधिकारी को बैट से पीटते हुए दिख रहे थे। यहीं नहीं, वहां मौजूद आकाश विजयवर्गीय के समर्थक भी निगम अधिकारी को पीटते हुए नजर आए। वीडिया के सामने आने के बाद आकाश विजयवर्गीय को निगम अधिकारी को बैट से पिटार्इ के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। आकाश को कोर्ट में ले जाते वक्त समर्थकों ने जमकर हंगामा भी किया था। जानकारी के मुताबिक आरोपी भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर की अदालत में जमानत याचिका भी डाली थी, लेकिन वो नामंजूर कर दी गई थी। हालांकि, अब उन्हें विशेष अदालत से जमानत मिल गई है।