PoliticsUttarakhand
भाजपा राज व उसके संरक्षण में महाकुंभ 2021 में कोरोना वैश्विक महामारी कोरोना जांच में महाघोटाला किया गयाः-अविनाश मणि
देहरादून। युवा कांग्रेस प्रवक्ता अविनाश मणि नें एक बयान जारी कर कहा की भाजपा जो पूरे हिन्दू धर्म व सनातन परंपरा की ठेकेदार बनती है उसके राज में व उसके संरक्षण में महाकुंभ 2021 में कोरोना वैश्विक महामारी में कोरोना जांच में महाघोटाला किया है। सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान मुख्यमंत्री इस घोटाले को स्वीकार कर चुके हैं और दोषारोपण एक दूसरे पर कर रहे हैं। यह अपराध उत्तराखंड व देश के लोगों की जान व स्वास्थ से घिनौना खिलवाड़ है। कोरोना की दूसरी लहर में देश में लाखों लोगों की जान चली गयी और इस दूसरी लहर में महाकुंभ को सुपर स्प्रैडर माना गया। ऐसे में यह कोरोना जांच घोटाला एक राष्ट्रद्रोह से कम नहीं है और इसमें लिप्त सभी लोगों का पर्दाफाश व उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अत्यंत आवश्यक है।
उन्होनंे कहा बिना आईसीएमआर के अनापत्ति व मान्यता वाली कम्पनी को काम क्यौं दिया गया 1 अप्रैल को हरिद्वार जिले का संक्रमण दर पूरे उत्तराखंड के 12 जिलों के संक्रमण दर से 75 प्रतिशत कम था, 2 अप्रैल की यह अंतर 20 प्रतिशत व 4 अप्रैल को 85 प्रतिशत कम था। 5 अप्रैल को 82 प्रतिशत व 6 अप्रैल को फिर 85 प्रतिशत कम था। कुल मिला कर पूरे अप्रैल के महीने हरिद्वार जहां सरकारी दावे के अनुसार महाकुंभ स्नान के लिए करीब पचास लाख श्रद्धालु आये वहां कोरोना संक्रमण का पाजिटिविटी दर उत्तराखंड के अन्य जनपदों की तुलना में 80 प्रतिशत कम रहा जो आश्चर्यजनक था किंतु मेला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व सरकार किसी ने भी इस पर गौर नहीं किया। यह राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग व मेला प्रशाशन की बहुत बड़ी आपराधिक चूक है क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में आये और फिर अपने अपने प्रान्तों में वापस लौट कर गए इसके लिए मेला प्रशाशन, स्वास्थ्य विभाग व राज्य सरकार पूर्ण रूप से दोषी है। जिन एजेंसियों को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई, उन एजेंसियों के ऊपर मॉनिटरिंग करने का काम सरकार और अधिकारियों का था उनका दायित्व बनता था कि जांच की लगातार मॉनिटरिंग की जाती और इस बात को देखा जाता कि कहीं संबंधित एजेंसियां फर्जीवाड़ा करके अपनी क्षमता से ज्यादा टेस्टिंग तो नहीं कर रही हैं लेकिन सरकार और कुंभ में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण हरिद्वार महाकुंभ में टेस्टिंग घोटाला हो गया।