भाजपा राज में महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड_ मनीष नागपाल
देहरादून। पूर्व राज्य मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीष कुमार ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि आजादी के बाद से महंगाई के सारे रिकॉर्ड भाजपा की सरकार में टूट गए हैं, जब से यह लोग सरकार में आए हैं चाहे वह केंद्र हो चाहे वह राज्य हो दोनों ने ही अपने अपने स्तर से महंगाई इतनी कर दी है कि गरीब आदमी को दो वक्त की रोटी खाना भी मुश्किल हो गया है ।
पेट्रोल व डीजल के दामों में इतनी आग आज तक कभी नहीं लगी ,कांग्रेस राज में इनका मूल्य काफी कम था परंतु जब से भाजपा आई है इन के मूल्य में रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई को छुआ है जिसका खामियाजा देश की गरीब जनता को उठाना पड़ रहा है, पेट्रोल _डीजल केंद्र की कमाई का सबसे बढ़िया जरिया बन चुका है इसीलिए उसके मूल्य दिन प्रतिदिन चढ़ते जा रहे हैं जिससे हर चीज में मूल्य वृद्धि हो जाती है चाहे वह खाद्य सामग्री हो राशन ,सब्जियां, दूध व अन्य सामान जैसे कपड़े, मकान सामग्री ईट, बजरी ,पत्थर, सीमेंट व अन्य किस्म के सामान हो, सभी में मूल्य वृद्धि हो गई है इसके लिए सीधा-सीधा केंद्र व राज्य सरकार जिम्मेदार है एक ओर जहां देश का नागरिक को रोना जैसी महामारी में पिस रहा है लोग बेरोजगार हो गए हैं जिनके पास रोजगार है वह चल नहीं रहे, गरीब, मजदूर ,किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गया है ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि पेट्रोल _डीजल के दाम 40 ₹40 कम से कम घटाएं और खाद्य सामग्रियों पर से जो टैक्स लिया जा रहा है उसमें भी कमी करें तभी कहीं जाकर महंगाई कम होगी। क्या यही है अच्छे दिन ,भाजपा ने अच्छे दिन का नारा देकर देश की जनता को ठगा है अगर अभी भी भाजपा सरकार में कुछ शर्म बाकी है तो तत्काल इन सभी चीजों में जो मूल्य वृद्धि हुई है उसको कम करें और देश की जनता को राहत दे , वरना आने वाले समय में देश की जनता भाजपा को अच्छा सबक सिखाएगी।