Uttarakhand

भाजपा नेता दिनेश रावत  के माध्यम से कैंट विधानसभा के अंतर्गत 111 पुजारियों एवं ब्राह्मणजनों, गुरुजनों को सम्मानित किया गया

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत  के माध्यम से कैंट विधानसभा के अंतर्गत इंदिरा नगर शिव मंदिर में कैंट विधानसभा के अन्य क्षेत्रों के मंदिरों के 111 पुजारियों एवं ब्राह्मणजनों, गुरुजनों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कैंट विधानसभा अंतर्गत ब्राह्मणों ने हिस्सा लिया।भाजपा नेता दिनेश रावत ने कहा की कोरोना वायरस महामारी के कारण के लॉक डाउन के चलते प्रभावित हुए मठ-मंदिरों के पुजारियों एवं ब्राह्मण जन बहुत प्रभावित हुए हैं। जिस कारण इन लोगों की आय के साधन सीमित होने से प्रभावित हुए हैं और रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। जिसके कारण पुजारियों व ब्राह्मण जनों को सम्मानित कर राशन व अन्य जरूरत की चीजें वितरण करी गई साथ ही आयुर्वेदिक व होम्योपैथी दवाई भी भेंट करी गयी।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महामंत्री संगठन एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री नरेश बंसल जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्व प्रदेश कार्यवाह एवं वर्तमान में उत्तराखंड एवं पश्चिमी उत्तरप्रदेश प्रांत के समरसता प्रमुख आदरणीय श्री लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन मंत्री सेवा भारती उत्तराखंड श्री देवराज जी आदि लोग उपस्थित थे।
      इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेश बंसल जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसलिए हम सभी को बचना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। समाज के काम में जरूरतमंदों की सेवा में हम सबको बढ़-चढ़कर के भाग लेना है एवं आदरणीय लक्ष्मीप्रसाद जयसवाल जी ने कहा कि यह भारतीय संस्कृति है सभी लोग इस विपत्ति की घड़ी में एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं और जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। जिस तरह पूरी दुनिया इस कोरोनावायरस से पीड़ित हुई है उससे दुनिया के लोगों में हैं डर का वातावरण बना है लेकिन हमारे देश में सब ने इस बीमारी से लड़ाई में एक दूसरे का सहयोग किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री देवराज जी ने भी श्री दिनेश रावत जी के कार्यों की प्रशंसा करी।
      इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, वार्ड अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्षों का भी आयुष किट एवं मास्क, सैनिटाइजर एवं पटका पहनाकर सम्मान किया गया वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने सभी का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया।
      इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद शुभम नेगी, वार्ड अध्यक्ष श्री एपी कोठारी, वार्ड अध्यक्ष श्री भगवान सिंह रावत, वार्ड अध्यक्ष श्री विनोद रावत, बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता अध्यक्ष श्रीमती मोना कॉल जी, बूथ अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता हिम्मत सिंह भंडारी जी, बूथ श्रीमती किरण रावत जी, श्री सुनील श्रीवास्तव जी, बूथ अध्यक्ष श्री सुशील नौटियाल जी, बूथ अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ चौहान जी, बूथ अध्यक्ष  घनश्याम जी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री पराग पंत जी, श्रीमती अलका पंत जी,  अनिल सुंद्रियाल जी, श्री सौरभ राणा जी, विक्रम अस्वाल जी, शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष ए पी सिंह जी आदि सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button