PoliticsUttarakhand
भाजपा कर रही है भ्रामक बयानबाजी:-मनीष नागपाल
देहरादून। कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यमंत्री मनीष कुमार ने कहा कि भाजपा के एक मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री का एक दूसरे के विरूद्ध की जा रही बयानबाजी से यह स्पष्ट होता है कि इन्हें राज्य में महामारी कोरोना के इलाज हेतु उपाय करने से ज्यादा राजनीतिक स्वार्थो की चिंता है। इनके कथन के अनुसार क्या भाजपा ने ऐसे लोगों को मंत्री बनाया है जो अनुभवहीन है ? क्या ऐसे लोग राज्यहित में कार्य कर सकते हैं।
डबल इंजन सरकार को बने हुए 4 साल 2 माह हो चुके हैं परंतु जब पिछले वर्ष कोरोना आया था तो इसके बाद भी सरकार ने क्या तैयारी की थी, स्वास्थ्य से लेकर गरीबों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों व समाज के अन्य वर्गों का रोजगार व उनके विस्थापन से संबंधित कोई भी ठोस कार्य योजना इनके पास नहीं थी आखिर इतना समय इन्हें मिला तो इन्होंने क्या किया,आज जो लोग सैकड़ों की संख्या में मर रहे हैं इलाज के अभाव में ,आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन है क्या राज्य वासियों ने इन्हें इसलिए इतना बड़ा जन समर्थन दिया था।दूसरा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा यह कहना कि कोरोना की लड़ाई को विपक्ष कमजोर कर रहा है बहुत ही हास्यपद बयान है व इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है, 4 साल 2 महीने से यह लोग सरकार में बैठे हैं कृपया करके यह बताएं कि इन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए क्या तैयारी कर रखी थी अपनी गलतियों को छुपाने के लिए यह विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं, लापरवाही और कोई ठोस कार्ययोजना इन्होंने नहीं बनाई ,केवल झूठी और भ्रामक बयानबाजी तक ही सीमित रहें और जब प्रदेश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, तो यह इस प्रकार की भ्रामक बयान बाजी करके जनता को गुमराह कर रहे है। कांग्रेस पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमित_ तो , कि जितनी मदद कर सकती है कर रही है और कांग्रेस कार्यकर्ता तन-मन-धन से राज्य वासियों की सेवा में लगे हुए हैं ।आने वाले समय में जनता अपने आप भाजपा से हिसाब करेगी।