PoliticsUttarakhand
भाजपा का टीका उत्सव शुरू, कार्यक्रम अंबेडकर जयंती तक चलेगा
देहरादून। देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत भाजपा का टीका उत्सव कार्यक्रम शुरू हो गया। प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक के निर्देश पर भजपा कर्यकर्ताओ ने अभियान शुरू किया। 4 दिवसीय अभियान ज्योति बा फूले जयंती से 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक चलेगा। टिकोत्सव के तहत भाजपा कार्यकर्ता टीकाकरण के लिए बनाए गए बुथों पर स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग व लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर कोविड 19 के प्रति जागरूकता का कार्य करेंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान सार्वजनिक स्थानो पर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ कार्यकर्ता रचनात्मक कार्यों का भी आयोजन करेंगे। वहीं प्रतिदिन सेवा कार्य को ध्यान में रखकर एक रचनात्मक कार्य करेंगे। प्रदेश एवं ज़िला मुख्यालयो में कोविड-19 की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए कांफ्रेंस के माध्यम से कर्यकर्ताओ को बाबा साहेब के जीवन और कृत्रितुत्वा तथा मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से गोष्टी में लोगो को अवगत कराएँगे। वहीं लोगो को कोविड के बारे में जानकारी और टीकाकरण के बारे में अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल,वप्रवक्ता सुरेश जोशी तथा विनोद सुयाल को जिम्मेदारी सौन्पी गई है।