भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन किया दाखिल
अहमदाबाद। पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को चार किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केवल एनडीए सरकार ही देश को सुरक्षा दे सकती है। पर्चा भरने के दौरान अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान जैसे बड़े नेता मौजूद रहे। रोड शो में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता अमित शाह का फूल बरसाकर स्वागत कर रहे थे।इस दौरान शाह ने ‘विजय संकल्प सभा’ में कहा कि यदि मेरे जीवन से भाजपा को निकाल दिया जाए तो कुछ भी नहीं बचेगा। मैं गुजरात की जनता से अपील करना चाहता हूं कि राज्य की सभी 26 सीटें नरेंद्र मोदी जी को दे दीजिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह उत्साह देखकर लगता है कि मोदी जी निश्चित रूप से देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। इस मौके पर अमित शाह के बेटे जय शाह भी मौजूद थे।
दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पांच साल में हमारे एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। वहीं लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान ने कहा कि NDA को 2019 में 2014 से भी ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं। वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो मुद्दे हमने उठाए थे वे लोगों से जुड़े थे, हमने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं। हम यहां शक्ति प्रदर्शन करने नहीं आए थे क्योंकि एनडीए ताकतवर है, यह बात जगजाहिर है। अब जब भाजपा और शिवसेना साथ आ गए हैं तो विपक्ष को हार का सामना करना पड़ेगा। घर से निकलने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूर्ति पर माल्यर्पण किया और जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए। बता दें कि अमित शाह फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं और पहली बार गांधीनगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। साल 1998 से ही इस सीट से वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ते आ रहे थे।