भैरव सेना ने फूंका विकास प्राधिकरण का पुतला
हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राजपूत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने विकास प्राधिकरण का पुतला भी दहन किया। प्रदर्शन करते हुए हिमांशु राजपूत ने कहा कि गुरबख्श विहार ईस्ट कॉलोनी कनखल में आवासीय भूमि पर व्यवसायिक हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है। गुरबख्श विहार ईस्ट कॉलोनी कनखल में आवासीय में भवन के लिए विकास प्राधिकरण से तीन मंजिल भवन का निर्माण विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कराया गया, लेकिन आवासीय भूमि पर चार मंजिल व्यवसायिक हॉस्पिटल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार विकास प्राधिकरण के सचिव को शिकायत पत्र सौंपा जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द हॉस्पिटल निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगी तो विकास प्राधिकरण कार्यालय तालाबंदी की जाएगी। उन्होंने व्यवसायिक हॉस्पिटल के निर्माण कार्य पर रोक लगाकर सीलिंग की कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मोहित कश्यप, अजय नामदेव, दीपक राजपूत, सचिन चैधरी, विष्णु राजपूत, आशीष, विशाल, अमन चैहान, अनुभव चैहान, अभिषेक, प्रमोद कश्यप, बॉबी यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।