‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ योजना के अन्तर्गत बालिकाओं और महिलाओं को उनके नाम की पट्टी का वितरण किया गया
देहरादून। आज दिनांक 09/04/2021 को खण्ड विकास कार्यालय द्वारीखाल में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बाल विकास विभाग की और से ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ योजना के अन्तर्गत नई पहल के अन्तर्गत ‘‘घौर कु पछयाण नौनी कु नौ‘‘ के तहत बालिकाओं और महिलाओं को उनके नाम की पट्टी का वितरण किया गया। जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रीति अरोड़ा, सुपरवाइजर श्रीमती हेमन्ती रावत एवं श्रीमती अर्चना भारद्वार जी उपस्थित रहे तथा सुपरवाइजर द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अतिया परवेज जी प्रमुख प्रतिनिधि श्री मनमोहन सिंह बिष्ट, राकेश असवाल, अशोक नेगी प्रशासनिक अधिकारी ।ठक्व् योगेन्द्र नेगी उपस्थित रहे। आगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती दीया देवी ग्वीन बड़ा,रेखा देवी बरसूड़ी, अनीता देवी कलोड़ी,दीपा देवी ग्वीन बड़ा, कु0 मानसी, कु0 सृष्टि कु0 सोनम, कु0 पायल, कु0 प्रियंका ,कलावती देवी ग्वीन बड़ा उपस्थित रहे। इनको महिला के नाम की पट्टिका वितरित की गई।