News UpdateUttarakhand

मौके पर ही दिया जा रहा योजनाओं का लाभ

चमोली। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत थराली ब्लॉक के लोल्टी, कर्णप्रयाग ब्लॉक के कमेडा, नारायणबगड ब्लॉक के झिझोडी, देवाल ब्लॉक के फल्तिया गांव तथा जोशीमठ के करछों में शिविर आयोजित किए गए। संकल्प रथ यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के छूटे हुए लाभार्थियों को चयनित कर मौके पर योजनाओं का लाभ दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर स्वास्थ्य चैकअप कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गयी। शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। साथ ही ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलायी गयी।
इस दौरान पीएम किसान सम्मान के 12 आवेदन, पेंशन संबंधी 3 आवेदन, पीएम आवास के 10 आवेदन तथा राशन कार्ड के 7 आवेदन प्राप्त हुए। आगामी 07 नवम्बर को देवाल के किमनी एवं घेस, थराली के मालबज्वाड व ढालू, नारायणबगड के मरोडा एवं खैनोली, गैरसेंण के बुगा व गोल, कर्णप्रयाग के कोटकण्डारा व सिंलंगी, पोखरी के श्रीगढ व पाटीजखमाला, नन्दानगर के भेंटी व भटयाणा, दशोली के मासों व देवरकनेरी तथा जोशीमठ के बड़गांव व मेरख में संकल्प यात्रा के माध्यम से शिविर लगाए जाएंगे।
—————————————–

Related Articles

Back to top button