AdministrationNews UpdateUttarakhand
बरसात शुरू होते ही हरकत में आया नगर निगम, गठित की गयी टीमें
देहरादून। अन्य राज्यों की भांति उत्तराखण्ड में भी मानसून दे दस्तक दे दी है और परिणाम स्वरूप राजधानी देहरादून में बरसात का मौसम शुरू हो गया है। बरसात में नाले इत्यादि चैक होने व पानी की निकासी ना होने व पानी के एक जगह ठहरे रहने के कारण कई तरह की बिमारियां फैलने का भय बना रहता है जिसके सम्बन्ध में आज सहायक नगर आयुक्त तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नैतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा डेंगू से बचाव के लिए अवेयरनेस पर जोर दिया गया और सहायक नगर आयुक्त तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आशा फैसिलिटेटर तथा सुपरवाइजर की संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए गए.
प्रत्येक टीम अपने वार्ड में 1 दिन में 60 घरों का निरीक्षण कर उन्हें डेंगू से बचाव के उपाय की जानकारी देगी. सभी सफाई निरीक्षकों सुपरवाइजर एवं आशा फैसिलिटेटर का रोडमैप तैयार कराया जा रहा है।
बैठक के उपरांत सहायक नगर आयुक्त एस0पी0 जोशी ने स्वयं अपनी टीम के साथ बारिश के दौरान जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने नगर निगम के पास बुद्वा चाौक, हरिद्वार रोड एल0आई0सी0 बिल्डिंग के पास का इलाका, नेहरू कालोनी इत्यादि जहां जहां जलभराव हो रहा था, क्षेत्रों का निरीक्षण किया।