बैंक एफडी ब्याज दरों में गिरावट, गारंटीड रिटर्न योजनाओं में लगाए अपना पैसा
-21 साल में पहली बार फिक्स्ड डिपॉजिट से बेहतर रिटर्न दे रहे हैं गारंटीड रिटर्न प्लान
देहरादून। निवेश हर किसी की जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण फैसलों में से एक है, जिसे बेहद ध्यान और जानकारी के साथ लिया जाना चाहिए ताकि आप पैसों की चिंता किए बिना अपने और अपने प्रियजनों के सपनों को आसानी से पूरा कर सकें। यह कहना सही होगा कि अपनी कड़ी मेहनत से कमाया गया पैसा निवेश करना किसी खास वित्तीय लक्ष्य के लिए पैसा इकट्ठा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वहीं विवेक जैन (हेड इन्वेस्टमेंट, पॉलिसी बाजार) ने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपको अधिकतम रिटर्न मिले, यह जरूरी है कि आप सही तरीके से और केवल उन उत्पादों में निवेश करें जो आपके निवेश लक्ष्यों को पूरा करने में आपकी मदद कर सके। बाजार में ढेर सारे वित्तीय साधन उपलब्ध हैं लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर इंस्ट्रूमेंट आपकी खास जरूरतों और शर्तों को पूरा करे। आपको अपनी जोखिम लेने की क्षमता के साथ ही अपनी वित्तीय क्षमताओं के अनुसार निवेश करना चाहिए। निवेश योजनाओं की कैटेगरी में एक नवीनतम उत्पाद गारंटीड रिटर्न प्रोडक्ट हैं जो पारंपरिक नॉन-पार्टिसिपेटिंग निवेश सह बचत योजनाएं हैं जो बाजार की अस्थिरता के जोखिम की चिंता किए बिना गारंटीड रिटर्न का वादा करती हैं।