Uttarakhand

बन्द घरो की रैकी कर चोरी करने वाले शातिर आये पुलिस की गिरफ्त में

थाना बसंत विहार, देहरादून। पण्डितवाडी स्थित इंग्लिस लैंग्वेज इन्स्टीटयूट तथा इंजीनियर्स एन्कलेव व इन्द्रानगर के घरो मे हुई चोरी के सम्बन्ध मे दिनांक 09/09/2020 को थाना बसंत विहार पर 03 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत हुए थे। चोरी की उक्त घटनाओं के अनावरण तथा उसमें संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के सन्दर्भ मे पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक बसन्त विहार द्वारा पुलिस टीम गठित की गई।  गठित टीम द्वारा तीनो घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेजों का गहनता से अवलोकन कर सन्दिग्धो के हुलिए की पहचान हेतु सत्यापन अभियान चलाते हुए मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया।  तीनों घटनास्थलों के निरीक्षण में उक्त घटनाओं में  अपराधियों के चोरी करने के तरीके एक जैसे ही पाए गए, जिससे एक ही गैंग द्वारा तीनो घटनाए कारित करने की प्रबल पुष्टि होने पर पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारीगणो के निर्देशन मे किए गए अथक प्रयासो के उपरान्त उक्त तीनो चोरी की घटनाओं का खुलासा कर 03 चोरो की गिरफ्तारी व चोरी का संपूर्ण माल बरामद किया गया।
*बरामद माल का विवरण*
*मु0अ0सं0 91/20 धारा 457/380/411 IPC घटनास्थल माउण्ट आलिब इग्लिस लैग्वेज इन्स्टीटयूट 321 /1 पण्डितवाडी से सम्बन्धित बरामद माल* – DSLR डिजिटल कैमरा (कीमत लगभग 40,000/-रु0)
*मु0अ0सं0 92/20 धारा 457/380/411 IPC घटनास्थल 52 इंजीनियर्स एनक्लेव, बसन्त विहार से सम्बन्धित बरामद माल* — गैस सिलेण्डर एक
*मु0अ0सं0 93/20 धारा 457/380/411 IPC घटनास्थल 1510, इन्दिरा नगर देहरादून से सम्बन्धित बरामद माल* – चांदी के आभूषण व चांदी के सिक्के
*घटना मे प्रयुक्त आलानकब व वाहन*
1- 04 फीट लम्बी लोहे की 02 रोड
2- लोडर UP-11AP-2379
3- मो0सा0 UP11-AP-2379
*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1. मौ0 शादाब s/o मौ0 आलम निवासी दरोगा की कोठी निकट मुन्ना चायवाला खालापार किदवई नगर मु0नगर, उ0प्र0, उम्र 22 वर्ष
2. मौ0 आसिफ उर्फ बब्बू पुत्र यूसुफ निवासी मकान न0 1400/1 दरोगा की कोठी निकट मुन्ना चायवाला खालापार किदवई नगर मु0नगर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष
3. मौ0 आरिफ पुत्र मौ0 यूसुफ निवासी मकान न0 1400/1 दरोगा की कोठी निकट मुन्ना चायवाला खालापार किदवई नगर मु0नगर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष
    *पूछताछ का विवरण* – पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनो खालापार मुजप्फरनगर के निवासी है, जिनमे 02 सगे भाई है।  तीनो अभियुक्त देहरादून सब्जी मण्डी मे काम करते है तथा वही पर रहते है। वे लोग वैक्सी लोडर से पॉस कॉलोनी में फल बेचने की आड़ में बंद घरों की रैकी कर चिन्हित घर के बाहर लोडर खड़ा कर मौका देख कर बंद घरो से कीमती व उपयोगी सामान चोरी करते है। अभियुक्तगण अधिकतर लॉक डाउन अथवा अन्य कारणो से काफी समय से बन्द घरो को ही टारगेट बनाते थे । फल का लोडर होने के कारण अभियुक्तगण पर कोई शक भी नहीं करता था ।
     *अपराध का तरीका* – एक लोडर मे फल लादकर उन्हें बेचते हुए गलियो/ मौहल्लो मे बन्द घरो की तलाश व रैकी कर टारगेट चिन्हित करना तथा काफी समय से बन्द घरो मे चोरी कर फरार हो जाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button