News UpdateUttarakhand
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षकों के स्कूल आने पर रोक
देहरादून। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षकों के स्कूल आने पर उत्तराखंड शासन ने रोक लगा दी है। शिक्षा सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम ने कहा है कि किसी भी शिक्षक को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। प्रदेश के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित रूप से प्राइवेट स्कूलों की ट्यूशन फीस देनी होगी। शासन की ओर से आदेश जारी किया गया है। वहीं अन्य छात्र-छात्राओं के मामले में स्कूल बच्चों पर ट्यूशन फीस के लिए दबाव नहीं बना सकेंगे। यदि कोई छात्र समय पर ट्यूशन फीस नहीं देता है तो ऐसी स्थिति के बावजूद छात्र को स्कूल से बाहर नहीं किया जा सकेगा। उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा की तिथि एक जून को घोषित होगी। शिक्षा सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम ने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।