News UpdateUttarakhand

महासू धाम में होगा जागड़ा पर्व का भव्य आयोजन

देहरादून। 18 सितंबर को महासू देवता हनोल और 19 सितंबर को चालदा महाराज दसेऊ में आयोजित होने वाले जागड़ा यानी देवनायणी पर्व की तैयारियां को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विकास परिषद गढ़ीकैंट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। मीटिंग में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में शुद्ध पेयजल, विद्युत, परिवहन, स्वास्थ्य, सुरक्षा व्यवस्था और आवागमन के लिए मोटर मार्गों के सुधारीकरण पर चर्चा हुई।
बैठक में सतपाल महाराज ने श्रद्धालुओं के सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट के लिए हरिद्वार-देहरादून-विकासनगर वाया चकराता से हनोल, देहरादून-मिनस-हनोल, शिमला से हनोल, नैरवा-अटाल-हनोल, देहरादून विकासनगर-डामटा-बड़कोट-पुरोला-मोरी-हनोल, उत्तरकाशी से हनोल तक चलने वाली बसों के संचालन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जागड़ा के समय टैक्सियों के रेट तय करने और सहिया से दसऊ जाने के लिए बस और टैक्सियों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
सतपाल महाराज ने हनोल जागड़ा पर्व के दौरान हेल्थ कैंप लगाने, 108 एम्बुलेंस सेवा के साथ-साथ दवाइयों की उपलब्धता को लेकर भी स्वास्थ्य अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वह त्यूनी से हनोल और सहिया से दसऊ मोटर मार्गों में जल्द से जल्द पैचवर्क करवायें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही हनोल में पार्किंग के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए एक्स्ट्रा फोर्स तैनात करने और वीआईपी दर्शनों के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button