Uttarakhand
वााल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला, ज्ञापन सौंपा
देहरादून। वाल्मीकि एवं अनुसूचित जाति समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं निदेशक एनएचपीसी ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार भगवत प्रसाद मकवाना के नेतृत्व में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भेंट की और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि राज्य गठन के बाद से प्रदेश के निकायों में सफाई कर्मचारियों की स्थाई भर्ती नहीं हुई है, जो भर्तियां की जा रही है वो भी आउट सोर्स के जरिए की जा रही है जो कि वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारियों का घोर शोषण है।
उन्होंने कहा कि सफाई कार्य में ठेकेदारी प्रथा, स्वच्छता समिति तथा आउट सोर्स से भर्ती ना करके मानकों के अनुसार सफाई कर्मचारियों की स्थाई भर्ती की जाए। प्रदेश के निकायों, विधानसभा, सचिवालय, राजभवन, पुलिस थानों एवं अन्य विभागों में वर्षों से कार्यरत संविदा, अस्थाई एवं पार्टटाइम सफाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाए। प्रदेश के सभी विभागों में अनुसूचित जाति के रित्तफ पदों पर विशेष भर्ती एवं पदोन्नति शुरू कराई जाए। मलिन बस्तियों का नियमितीकरण शीघ्र कराया जाए। अनुसूचित जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र निग्रमन प्रक्रिया सरल कराई जाए, राज्य स्थापना तिथि से तथा संपत्ति की अनिवार्यता समाप्त करके जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाएँ। प्रदेश में डॉ बी आर अंबेडकर विश्व विद्यालय शीघ्र खोला जाए तथा महर्षि वाल्मीकि तथा संत शिरोमणि रविदास के नाम से दलित उत्थान की योजनाएँ शुरू की जाए। राज्य में Aएससी एस टी आयोग का गठन किया जाए। विधायक निधि का एससी आबादी के अनुसार 20 प्रतिशत विकास कार्य सुनिश्चित किया जाए। विभिन्न विभागों में उपनल, पीआरडी एवं संविदा के माध्यम से होने वाली नियुत्तिफयों में दलितों को भी 19 प्रतिशत आरक्षण कोटे के अनुसार नियुत्ति दिलाई जाए। राज्य में दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए, सिर पर मैला ढोने की प्रथा समाप्त कराई जाए तथा उनका पुनर्वास कराया जाए। वाल्मीकि एवं अनुसूचित जाति समाज के भूमिहीन आवासहीन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर भूमि व आवास उपलब्ध कराया जाए। राज्यपाल ने मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री जयपाल वाल्मीकि, राष्ट्रीय सचिव अरूण चैहान, प्रदेश अध्यक्ष धर्म पाल घाघट, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सिलेलान, मंडल अध्यक्ष सोनू गहलोत, महामंत्री विशाल बिरला, युवा मोर्चा अध्यक्ष मदन वाल्मीकि, राजीव राजौरी, पार्षद नीतू वाल्मीकि, विशाल कुमार, आशीष छाछर, विनोद घाघट, आकाश पंवार, विशाल भारती आदि शामिल रहे।