बजाज ऑटो बनी विश्व की सबसे मूल्यवान टू-व्हीलर कंपनी
देहरादून। बजाज ऑटो लिमिटेड, वैश्विक स्तर पर 1 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली टू-व्हीलर कंपनी बन गई! बजाज ऑटो लिमिटेड का प्रति शेयर का मूल्य, एनएसई (1 जनवरी, 2021 को) पर 3479 रुपये पर पहुंच गया, जिससे इस मूल्य पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 100,670.76 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। गौरतलब है कि बजाज ऑटो ने इस ऐतिहासिक मुकाम को उस वक्त हासिल किया है जब वह अपने परिचालन के 75 वें वर्ष का जश्न मना रहा है।
यह मार्केट कैप अन्य सभी घरेलू दोपहिया वाहन कंपनियों की तुलना में काफी अधिक है। विश्लेषकों के अनुसार, दुनिया में कहीं भी किसी भी अंतरराष्ट्रीय दोपहिया वाहन कंपनी ने अब तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का बाजार पूंजीकरण हासिल नहीं किया है। इस तरह, बजाज ऑटो न केवल टू-व्हीलर सेगमेंट में सबसे मूल्यवान कंपनी है, बल्कि एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के मार्केट कैप पर पहुंचने वाली दुनिया की पहली टू-व्हीलर कंपनी बन गई है। कंपनी द्वारा इस मील के पत्थर को हासिल करने पर टिप्पणी करते हुए, बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक, राजीव बजाज ने कहा, “कंपनी का मोटरसाइकिल की श्रेणी पर पैना फोकस है और बिना किसी ढिलाई के उत्पादों को और बेहतर बनाने के लिए हमारी नीतियों के अलावा वैश्विक स्तर पर नाम बनाने के हमारे वादे की वजह से ही बजाज ऑटो दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन सकी है।