वट्सएप मैसेज के जरिए विधायकों से मांगी जा रही रंगदारी
लखनऊ । एक नंबर और एक नाम इन दिनों भाजपा विधायकों की नींद हराम किए है। वाटसएसप मैसेज के जरिए इन विधायकों से रंगदारी मांगी जा रही है। शाहजहांपुर, सीतापुर और बुलंदशहर के विधायकों ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की है। दोनो ही विधायकों से दस-दस लाख की रंगदारी मांगी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
विधायक की सुरक्षा बढ़ाई गई बुलंदशहर की डिबाई की भाजपा विधायक अनिता लोधी को वाट्सएप पर धमकी को लेकर सोमवार दिन में दो जिलों के कप्तानों से शिकायत की। इसके बाद भी शातिर ने देर रात फिर विधायक को वाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेज दिया। धमकी दी कि उसने अपने सहयोगियों के पास विधायक और उनके परिवार की तस्वीरें भेज दी हैं। कल के बाद अपना काम शुरू कर देंगे। विधायक व उनका परिवार दहशत में है। विधायक अनिता लोधी को धमकी की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह विधायक से फोन पर बात की। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंता न करें सब ठीक हो जाएगा। एसएसपी केबी सिंह ने बताया कि विधायक को धमकी देने वाले शातिर की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं। विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सीतापुर और शाहजहांपुर विधायक को भी धमकी सीतापुर से महोली विधायक शशांक त्रिवेदी से व्हाट्सएप पर अज्ञात बदमाश द्वारा दस लाख की फ़िरौती की मांग की गई है। मांग न मानने पर परिवार के सदस्यों की हत्या की चेतावनी दी गई है। विधायक ने लखनऊ के महानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शाहजहांपुर के भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस से भी दस लाख की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी मांगनेए दुबई के नंबर से वाट्सएप मैसेज किया गया है। विधायक इन दिनों पोर्टब्लेयर में है। विधायक के निजी सचिव ने मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा को दी है। पुलिस ने उक्त नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया है।लेकिन सोचने वाली बात तो यह है कि जहां योगी सरकार यू0पी0 को भयमुक्त राज्य कह रही है वहीं दूसरी ओर बदमाशें के हौंसले बुलंद है, जब विधायकों को ही धमकी दी जा रही हो तो आम जनता का क्या हाल होगा इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। ऐसे में योगी सरकार को बदमाशों के खिलाफ कड़े कदम उठाने को मजबूर होना ही पड़ेगा नहीं तो यू0पी0 में फिर से गुण्डाराज कायम हो जायेगा जिसकी उम्मीद कम से कम जनता बीजेपी से तो नहीं करती।