News UpdateUttarakhandआध्यात्मिक

बड़ी धूम धाम से मनाया गया नारायण दास पटवारी महाराज 74 वां जन्मोत्सव

हरिद्वार।  उत्तरी हरिद्वार स्थित  उत्तम बस्ती में माँ कुटी में आज मंहत नारायण दास   पटवारी महाराज के भक्तों द्वारा उनका 74 वां जन्मोत्सव बडी धुमधाम से संत मंहत ने पगडी शाल चादर तिलक व फूल माला पहनकर मनाया इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मंहत विष्णु दास महाराज ने कहा पटवारी जी वैष्णव सम्प्रदाय के सबसे वरिष्ठ मंहत तथा पुज्यनिय संत है! वे समृद्ध के संतो का मार्ग दर्शन करते है। मण्डल के महामत्री सूरज दास ने कहा पटवारी जी हमारे प्रेरणास्त्रोत है! भगवान राम उन्हें चिरायु प्रदान करे।
     इस अवसर पर वैष्णव मण्डल के वरिष्ठ संत बाबा हठयोगी व मंहत दुर्गा दास महाराज ने भी नारायण दास पटवारी महाराज को पुष्प माला पहनाकर उनके जन्मोत्सव की शुभ कामनाएं दी! इस अवसर पर  मंहत नारायण दास पटवारी महाराज के जन्मोत्सव पर रामानंदीय वैष्णव मण्डल के हरिद्वार व ऋषिकेश मण्डल के संत व मंहतो द्वारा पटवारी जी महाराज को मण्डल अध्यक्ष मंहत विष्णु दास महाराज, रामानंद आश्रम के प्रेम दास मण्डल के महामंत्री मंहत सूरज दास, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी दास, मंहत प्रमोद मौनी मंदिर आश्रम के मंहत प्रणय दास,, गंगा भक्ति आश्रम के स्वामी कमलेशानंद, ऋषिकेश लक्षमण झूला के संत सेवा श्रम के मंहत कन्हैया दास, मंहत रघुवीर दास   , मंहत प्रबोददास, भारत माता मंदिर के मंहत ललितानंद महाराज,स्वामी सूर्य प्रकाश महामंण्लैश्वर स्वामी हरि चेतना नंद, महाराज,स्वामी राविदेव शास्त्री, हितेश दास, मंहत जानकी दास, ओम कुटिर की माता रंजना देवी महाराज,वैष्णव मंडल नीलेश्वर महादेव मंहत प्रेमानंद महाराज के कोतवाल धर्मदास, कोतवाल कालीचरण,अखंड बाल विदुषी आश्रम की स्वामी रमा योगी महाराज मंहत दिनेश दास महाराज संत मण्डल आश्रम के संचालक राम मूनी महाराज तथा मध्यप्रदेश के मक्क्षी से मंहत,सरजू दासी कोतवाल राम दास,आदि ने भी  नारायण दास पटवारी महाराज को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी इस कार्यक्रम का आयोजन उषा राजवीर चौहान ने किया तथा भक्तगणों मे संजोली  शिमला से सतीश सूद, हिमाचल प्रदेश तथा विवेक कुटियाल, राजेन्द्र तिवारी,संतरम वर्मा, महेश संतरम भारद्वाज, गुरमित सिंह, निहाल   , लव दता  हरिद्वार, धर्म भूवन, अवतार दत्ता, आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button