HealthNews UpdateUttarakhand

बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए वरदान है कृमि मुक्ति अभियान: उमेश शर्मा

देहरादून। जनपद देहरादून में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (अप्रैल 2023 चरण) का शुभारंभ सोमवार को क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा  द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल, काला गांव, रायपुर में किया गया। 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोरों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजोल खिलाने के उद्देश्य से आयोजित इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर स्कूली बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया।
        जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अप्रैल 2023 चरण के अभियान के अंतर्गत कुल 646189 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
      इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि कृमि मुक्ति अभियान बच्चों के चित्र पोषण के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए भी बेहद आवश्यक है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जनपद में सभी अभिभावक या सुनिश्चित करें कि 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे एवं किशोर को कृमि मुक्ति की दवा अवश्य खिलाई जाए।
     मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में प्रत्येक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र को कृमि मुक्ति दवा का वितरण किया गया है जहां सोमवार को एक से 19 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे एवं किशोर को यह दवा खिलाई गई उन्होंने बताया कि यदि कृमि मुक्ति दिवस के दिन कोई भी बच्चा दवा खाने से वंचित रह जाता है तो उसे मौत अब दिवस 20 अप्रैल 2023 को आवश्यक दवा खिलाएं।
      अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम  एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ निधि रावत ने बताया कि जनपद देहरादून में कुल 1907 आंगनवाड़ी केंद्रों और 2514 विद्यालयों सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जा रही है। सामुदायिक स्तर पर सोशल मोबिलाइजेशन तथा प्रत्येक परिवार के बच्चों को दवा खिलाने हेतु आशा कार्यकत्रियों द्वारा जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।
      इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी NHM डॉ निधि रावत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रताप रावत, आई ई सी समन्वयक पूजन नेगी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक उमेश सिरस्वाल, बबीता मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button