आयुष्मान कार्ड न होता तो रूपयों के अभाव में ईलाज न होने के कारण मर गया होताः-गया प्रसाद
देहरादून। एस0डी0 न्यूज की टीम ने एक ऐसे व्यक्ति को खोज निकाला जो बताते हैं कि यदि उनका ईलाज समय पर आयुष्मान कार्ड द्वारा नहीं हुआ होता तो वो आज जीवित नहीं होते। उनसे यानि गया प्रसाद जी से हमारे रिपोर्टर बालेश गुप्ता ने बात की और उन्होंने बताया कि अभी दो तीन महीने पूर्व छत से नीचे गेट के सरीयों के ऊपर गिर गया था जिस कारण सरिया पेट के काफी अंदर तक चला गया था जो कि उनको तुरंत उपचार के लिये पहले सरकारी हास्पिटल दून ले जाया गया लेकिन वहां गया प्रसाद की हालत सीरियस देखते हुए उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन जब उनको अन्य दो तीन प्राईवेट हास्पिटल में ले जाया गया तो उनके आप्रेशन का खर्चा लगभग 6 से 7 लाख रूपये बताया गया लेकिन गया प्रसाद व उनके परिवार वाले दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करते हैं इसलिये इतनी बड़ी रकम का इंतजाम कर पाना उनके लिये लगभग असंभव था लेकिन किस प्रकार उनका ईलाज किया गया और वो स्वस्थ होकर घर लौटे उन्होंने एस0डी0 न्यूज को दिये अपने साक्षात्कार में बताई, आईये देखते हैं गया प्रसाद की कहानी उनकी जुबानीः-