आयुष्मान भारत योजना के तहत अपने चुनावी घोषणा पत्र में देश के एक सौ करोड़ लोगों को मुफ्त ईलाज देने की कर सकती है घोषणा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में देश के एक सौ करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने का ऐलान कर सकती है। यह प्रावधान आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाएगा, ताकि देश के 80 फीसद से अधिक लोगों को गंभीर बीमारियों का इलाज कराने में वित्तीय मदद मिल सके। आयुष्मान के तहत प्रत्येक पात्र परिवार के इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराना संभव हो गया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्र में संचार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा अपने चुनावी प्रचार जन संवाद में इस वायदे का बढ़ चढ़कर ऐलान कर रहे हैं। मौजूदा केंद्रीय योजनाओं के साथ केंद्र में फिर सरकार बनी तो क्या-क्या करेंगे, बताने नहीं चूक रहे हैं। गाजीपुर के विकास कार्यो की फेहरिस्त गिनाते हुए सिन्हा समूचे पूर्वाचल को जोड़ने के लिए मल्टी लेन सड़कों का ब्यौरा देते हैं। आयुष्मान भारत में देश के 50 करोड़ लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक की मदद मुहैया कराई जा रही है। भाजपा योजना का दायरा बढ़ाकर सौ करोड़ तक ले जाएगी। सिन्हा ने बताया कि भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में इसे शामिल कर लिया गया है।
गरीबी की मूल वजहों को दूर करने की दिशा में उनकी सरकार ने अहम कदम उठाये हैं। गंदगी, कुपोषण और गंभीर बीमारी जैसी चुनौती से निपटने में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। हर घर में शौचालय, हर रसोई में अति रियायती खाद्यान्न और इलाज की पर्याप्त सुविधा सरकार ने मुहैया कराया है। इस कड़ी को और मजबूत बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाने की तैयारी कर ली गई है। किसानों और गरीबों के उत्थान की दिशा में सरकार के पास पर्याप्त योजना है। एक सवाल के जवाब में सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है, जो माफिया और अपराधी को नहीं चुनेगा। सेवा व विकास की राजनीति की दौर शुरु हुआ है। राजनीति में तीन बड़े नासूर परिवारवाद, जातिवाद और संप्रदायवाद हैं, जिनमें अब कमी आई है। विकास की राजनीति इन तीनों पर भारी पड़ेगी।