अयोध्या श्रीराम मंदिर, आने वाली पीढ़ी को हम बहुत बड़ी धरोहर देकर जा रहे हैंः-महंत श्रीकृष्णगिरी जी महाराज
देहरादून। चंूकि सावन का महीना चल रहा है इसी कड़ी में आज एस0डी0 न्यूज की टीम जंगम शिवालय मंदिर जो कि पल्टन बाजार में स्थित है पहुंची जहां हमारे संवाददाता ने जंगम शिवालय मंदिर एवं टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री कृष्णागिरी जी महाराज से मुलाकात की और उनसे धार्मिक विषय पर चर्चा करते हुए जंगम शिवालय मंदिर व टपकेश्वर महादेव मंदिर की मठ परम्परा, नियम आदि पर चर्चा की। इसके साथ ही हमारे संवाददाता बालेश गुप्ता ने महंत कृष्णागिरी महाराज से अयोध्या मंदिर निर्माण पर भी चर्चा की, जिसके जवाब में महंत जी ने बताया कि पूरे संत साधू समाज इस समाचार से हृदय से प्रसन्न है और उनको इतनी खुशी है जिसको शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।इसके साथ ही उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम बोर्ड की स्थापना पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार को देवस्थानम बोर्ड की स्थापना से पहले वहां के पुरोहित, पुजारियों आदि को विश्वास में लेना चाहिये थो क्योंकि वहां चार धाम में जितने भी पुजारी, पुरोहित, पंडित इत्यादि हैं वह पीढ़ी दर पीढ़ी चले आ रहे हैं इसलिये सरकार को उनके हक हकूक पर प्रश्न नहीं करना चाहिये। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की वो करोना महामारी को देखते हुए जरूरी नियमों का पालन करें, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, मास्क, सैनीटाईजर का प्रयोग करें, भगवान के प्रति श्रद्धाभाव व अपनी आस्था को जगाये रखें। इस साक्षात्कार के दौरान महंत श्री कृष्णागिरी जी महाराज ने बहुत ही रोचक व ज्ञानवर्द्धक जानकारियां दी जिनको सुनने व देखने के लिये नीचे वीडियों पर क्लिक करेंः-