Uttarakhand
अयोध्या में श्री राम मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन/शिलान्यास का कार्यक्रम सवेंदनशील स्थानों पर पुलिस व पीएसी बल द्वारा फ्लैगमार्च निकाला गया
देहरादून। दिनाक: 05-08-2020 को श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वाधान में अयोध्या में श्री राम मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन/शिलान्यास का कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके दृष्टिगत जनपद में कुछ राजनैतिक दलों व धार्मिक संगठनों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसके दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के नगर क्षेत्र को 05 जोन 11 सैक्टर तथा 33 सब सैक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में प्रभारी अधिकारी के तौर पर क्षेत्राधिकारी, सैक्टर में निरीक्षक/थानाध्यक्ष तथा सब सैक्टरों मे चौकी प्रभारी/उप निरीक्षक रैंक के अधिकारियों को प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है। जोन-1 में थाना कोतवाली व बसन्त विहार क्षेत्र को रखा गया है, जिसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी कोतवाली होंगे। जोन-2 में थाना डालनवाला तथा राजपुर को रखा गया है, जिसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी डालनवाला होंगे। जोन-3 में थाना नेहरू कालोनी व रायपुर को रखा गया है, जिसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी होंगे। जोन-4 में थाना पटेलनगर व क्लेमन्टाउन को रखा गया है। जिसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी सदर होंगे। जोन-5 में थाना प्रेमनगर, कैण्ट तथा मसूरी को रखा गया है, जिसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी मसूरी होंगे। इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने जोन में उक्त अवसर पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबन्द रखना सुनिश्चित करेंगे साथ ही अपने सर्कलों में संवेदनशील स्थानों पर सम्बन्धित थाना प्रभारी के नेतृत्व में गश्त व मोबाइल पार्टियां नियुक्त करेंगे। दिनांक: 05-08-2020 को अयोध्या में श्री राम मन्दिर निर्माण हेतु भूमिपूजन/शिलान्यास कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक: 04-08-2020 को जनपद के नगर क्षेत्रान्तर्गत सवेंदनशील स्थानों पर पुलिस व पीएसी बल द्वारा फ्लैगमार्च निकाला गया। इस दौरान दिनाक: 05-08-2020 को होने वाले उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी व्यक्तियों से शान्ति बनाये रखने की अपील की गयी तथा किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी।