जीवन कौशल एवं आत्मनिर्भरता कार्यक्रम में महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये
देहरादून। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में अक्टूबर माह का विशेष महत्व है। प्रदेश सरकार द्वारा इस माह को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ माह के रुप में मनाया जाता है। वीरवार को देहरादून के गुनियालगांव में बाल विकास सहसपुर द्वारा बालिकाओं के लिए जीवन कौशल एवं आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर दिव्य ज्योति समाज कल्याण समिति द्वारा महिलाओं को शाॅल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
अपने सम्बोधन में मसूरी विधायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि वर्ष 2015 में प्रारम्भ की गयी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सकारात्मक परिणाम अब देखने को मिल रहे हैं। उन्होनें कहा कि जन्म दर में बालिकाओं का अनुपात बढ़ रहा है और अज्ञानता एवं निर्धनता के कारण जो परिवार अपनी बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते थे, ऐसे परिवारों के लिए महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा योजनाओं के माध्यम से उचित सहायता प्रदान करते हुए विद्यालय भेजा रहा है। विधायक जोशी ने कहा कि कुपोषित बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक विधायक, मंत्री एवं अधिकारियों को एक-एक कुपोषित बच्चें की चिंता करने को कहा गया था। उन्होनें बताया कि वह स्वयं उस बालिका से कई बार मिले और अब वह बालिका बिल्कुल स्वस्थ्य है और उसका वनज कुषोपण की स्थिति से ज्यादा है। उन्होनें स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य माध्यमों से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ती हुए महिलाओं की सराहना की। विधायक जोशी ने कहा कि विकासखण्ड सहसपुर के अन्र्तगत ऐसे सभी समूहों को वह मदद करेंगे जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल कर रहे हैं। विधायक जोशी ने महिलाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर मातृशक्ति का सम्मान मेरे लिए माॅ दुर्गा की पूजा अर्चना के समान है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, ग्राम प्रधान सीता देवी, पार्षद सुन्दर सिंह कोठाल, अनुराग सिंह, लक्ष्मण सिंह रावत, भाजपा महामंत्री राहुल रावत, महेन्द्र पुण्डीर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा0 अखिलेश मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेन्द्र थपलियाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।