Uttarakhand

आवारा पशुधन पर सख्ती से लगाम लगाई जाएः-डी0एम0

देहरादून।‘‘आवारा पशुधन पर सख्ती से लगाम लगाई जाए’’ यह निर्देश जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार देहरादून में नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश, उपजिलाधिकारी विकासनगर, देहरादून व सदर तथा जनपद के समस्त अधीशासी अधिकारी नगरपालिका को जन सुनवाई में प्रस्तुत शिकायतों के क्रम में निर्देश दिये। इसी क्रम में दून एनिमल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा घायल, बीमार व मृत पशुओं के निस्तारण के सम्बन्ध में उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सक को वार्ता करने, पशु शव विच्छेदन, औद्योगिक उत्पादन सहकारी समिति लि0 चमनपुरी, निरंजपुर द्वारा शव निस्तारण हेतु वन भूमि की अनुमति के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन को तथा सीटीजन फार ग्रीन एण्ड क्लिन सोसाइटी द्वारा सड़कों पर विचरण करने वाले आवारा पशुधन को रखने हेतु गोशाला के लिए भूमि अवंटन पर कार्यवाही करने के लिए उप जिलाधिकारी विकास नगर को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने पित्थूवाला में धोखाधड़ी से भूमि हड़पने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक नगर और मौजा डाण्डा नूरीवाला(परवादून) में भू-माफियाओं द्वारा भूमि खुर्द-बुर्द के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु एसडीएम सदर को निर्देशित किया। खुड़बुड़ा मोहल्ला सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा की जा रही अनियमितता पर मुख्य वैयक्तिक अधिकारी को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में खाद्य आयुक्त को हेतु जांच हेतु पत्र प्रेषित करें। शिमला बाई पास लेन0-03 में वरिष्ठ नागरिकों (माता-पिता) का उनके पुत्र व पुत्र वधू द्वारा उत्पीड़न करने के चलते उनको बेदखल करने के आवेदन पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम सभा हसनपुर, कल्याणपुर में ग्राम प्रधान द्वारा कराये जा रहे कार्यों में अनियमितता तथा प्रधान द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत नियमित व नियमानुसार बैठक न किये जाने की शिकायत पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायती राज अधिकारी को इस संबंध में जांच करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जन सुनवाई में इसके अतिरिक्त चकराता के पुनाह पोखरी में कृषि व्यवासायिक केन्द्र(एग्री बिजनेस ग्रोथ सेन्टर) निर्माण हेतु भूमि उपयोग की अनुमति देने से संबंधित, दाखिला खारिज करवाने में देरी करने, भूमि पर अवैध कब्जा करने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने को कहा। जन सुनवाई में आज कुल 19 फरियादियों ने अपने शिकायती आवेदन प्रस्तुत किये। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों द्वारा प्रस्तुत शिकायती आवेदनों पर गम्भीरता से विचार करें और शीघ्रता शिकायत का समाधान करें।
इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button