वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर उबला एवीबीपी, फूंका पुतला
हरिद्वार। महाराष्ट्र सरकार मुंबई पुलिस द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी को जबरन गिरफ्तार किया गया इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार द्वारा रानीपुर मोड़ चंद्राचार्य चैक पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया तथा महाराष्ट्र सरकार से अर्नब गोस्वामी को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की। गढ़वाल संयोजक मोहित चैहान ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही अरनव गोस्वामी के प्रति देखने को मिल रही है यह एक लोकतंत्र पर धब्बा है। इस देश में सच बोलने वाले पत्रकार बंधु की आवाज महाराष्ट्र सरकार आवाज दबाने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी तरफ जिला संयोजक राहुल चैधरी ने कहा अगर अरनव गोस्वामी को जल्द से जल्द रिहा नहीं किया जाता एबीवीपी पूरे देश भर में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। नगर मंत्री अमन कुशवाहा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार किस कार्यवाही की हम कड़ी निंदा करते हैं एवं पत्रकार अर्णब गोस्वामी को जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो यह विरोध प्रदर्शन उग्र आंदोलन में परिवर्तित हो जाएगा। इस दौरान विभाग सह संगठन मंत्री काजल थापा ,नगर संगठन मंत्री ईशा बदल वालजी ,नगर विस्तारक पवनेश ,नगर सह मंत्री भानु चैहान, वहादराबाद नगर मंत्री अमन चैहान, संचित चैहान, विभाग कार्यालय मंत्री विमल, रोहित तुषार सक्सेना ,सौरभ बडोला, दीपक प्रजापति आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।